आयुष्मान खुराना के साथ ‘डॉक्टर जी’ में नजर आएंगी रकुलप्रीत सिंह

Smart News Team, Last updated: Mon, 1st Feb 2021, 3:26 PM IST
रकुलप्रीत ने बताया कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें बहुत पसंद आई. फिल्म मेडिकल प्रोफेशन पर बेस्ड है. फिल्म में रकुल आयुष्मान की सीनीयर का किरदार निभाती नजर आएंगी.
आयुष्मान खुराना के साथ ‘डॉक्टर जी’ में नजर आएंगी रकुलप्रीत सिंह

आयुष्मान खुराना ने फैंस को दिसंबर 2020 में यह खुशखबरी दी थी कि वह बहुत जल्द ‘डॉक्टर जी’ नाम से एक नई फिल्म करने वाले हैं. उनके इस अनाउंसमेंट के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह बात होने लगी की फिल्म में आयुष्मान की हीरोइन कौन होगी. खबर आ रही है कि फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल रकुलप्रीत को ऑफर किया गया है.

बॉम्बे टाइम्स से बातचीत के दौरान रकुलप्रीत ने बताया कि जब उन्होंने स्क्रिप्ट सुनी तो उन्हें बहुत पसंद आई. फिल्म मेडिकल प्रोफेशन पर बेस्ड है. फिल्म में रकुल आयुष्मान की सीनीयर का किरदार निभाती नजर आएंगी.

रकुल ने कहा, ''यह फिल्म आयुष्मान के साथ मेरी पहली फिल्म है. मैं हम दोनों को साथ लाने के लिए जंगली पिक्चर्स और अनुभूति कश्यप को धन्यवाद देती हूं. जब से मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट सुनी थी, तब से मुझे इससे प्यार हो गया है. यह एक दिलचस्प स्टोरी है, जो मेडिकल प्रोफेशन के ईर्द-गिर्द घूमती है और कैंपस में सेट है. मैं इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हूं. '' 

इस फिल्म का डायरेक्शन अनुभूति कश्यप कर रही हैं और जंगली पिक्चर्स प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इसे बनाया जा रहा है. फिल्म 'डॉक्टर जी' को डायरेक्टर अनुभूति कश्यप के साथ सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत ने लिखा है. माना जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी.

डॉक्टर जी के अलावा रकुल प्रीत सिंह के पास अजय देवगन और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘मेडे’ (MayDay) है. इसके अलावा रकुल, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘थैंक गॉड’ की शूटिंग कर रही हैं. आयुष्मान खुराना की बात करें तो उन्होंने कुछ समय पहले ही फिल्म ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’ की शूटिंग पूरी की है. इन दिनों आयुष्मान, डायरेक्टर अनुभव सिन्हा की अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं.

अन्य खबरें