सौरव गांगुली की बायोपिक में क्या नजर आएंगे रणबीर कपूर? ये रही डिटेल
_1626187466831_1626187472730.jpg)
पूर्व इंडियन क्रिकेट कैप्टन सौरव गांगुली पर फैंस को जल्द ही बायोपिक देखने को मिलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सौरव गांगुली ने अपने जीवन पर बॉलीवुड फिल्म बनाने को लेकर हामी भर दी है। इतना ही नहीं कौन दादा का किरदार निभाता नजर आएगा इस बारे में भी एक्टर का खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि इस फिल्म का बजट करीब 200-250 करोड़ है।
एक खबर के मुताबिक, सौरव गांगुली ने खुद अपने बायोपिक बनाने को लेकर हामी भर दी है। फिलहाल उनकी फिल्म निर्माताओं के साथ बातचीत जारी है। इतना ही नहीं मीडिया रिपोर्ट्स का ये भी दावा है कि बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इस फिल्म के लिए पहली पसंद माने जा रहे हैं। हालांकि अभी इस बारे में ऑफिशियल ऐलान नहीं हुआ है और न ही हिंदुस्तान स्मार्ट इस बारे में पुष्टि करता है।
वहीं सूत्रों का कहना है ये भी है कि सौरव गांगुली पर बनने वाली फिल्म के लिए रणबीर कपूर के अलावा भी 2 एक्टर च्वाइस में हैं। फिलहाल सौरव गांगुली के लेखन को लेकर फिलहाल काम चल रहा है। बता दें हाल में ही क्रिकेटर यशपाल शर्मा का दिल का दौरा पड़ने की वजह से निधन हुआ है। बॉलीवुड में जल्द ही फैंस को रणवीर सिंह की फिल्म 83 देखने को मिलेगी जो कि 1983 वर्ल्ड कप की जीत को लेकर बनाई गई है।
अन्य खबरें
रानी चटर्जी जलपरी बन पानी में आग लगाती आईं नजर, वायरल हुई ये वीडियो
राकेश मिश्रा के गाने 'ए राजा जाई न बहरिया' में दिया चांदनी सिंह का बोल्ड अंदाज
अंतरा सिंह ने लगाए धमाकेदार ठुमके, देखकर फैन्स हुए दीवाने
प्रियंका पंडित ने कहा- मुंहदिखाई में लूंगी डायमंड का नेकलेस