फिल्म Shamshera की रिलीज डेट का ऐलान, टीजर में दिखी रणबीर, सजंय दत्त और वाणी कपूर की झलक
- रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' का टीजर वीडियो जारी करते हुए आज इसके रिलीज डेट की घोषणा की गई है. फिल्म 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर वीडियो में रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त और वाणी कपूर की झलक भी देखने को मिली.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. आज आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया. शमशेरा का टीजर वीडियो जारी करते हुए आज फिल्म के रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया. टीजर में रणबीर कपूर के साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी नजर आ रहे हैं. तीनों शमशेरा के बारे में बताते हुए उसका परिचय कराते हैं. बता दें कि यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म शमशेरा 22 जुलाई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
टीजर वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले संजय दत्त फिल्म शमशेरा के बारे में बताते हुए कहते हैं- ‘ये कहानी है उसकी, जो कहता था कि गुलामी किसी की अच्छी नहीं होती- न गैरों की न ही अपनों की.’ इसके बाद वाणी कपूर की एंट्री होती है वो कहती हैं- 'ये कहानी है उसकी जिसे बाप की विरासत में आजादी का सपना मिला. इसके बाद रणबीर कपूर कहते हैं- ‘लेकिन आजादी तुम्हें कोई देता नहीं, आजादी छीनी जाती है. कर्म से डकैत, धर्म से आजाद’ शमशेरा.
बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहा Indian Super Hero Shaktiman, टीजर रिलीज
शमरेशरा फिल्म की कहानी आजादी के पहले एक डकैट की कहानी पर आधारित है. रणबीर कपूर इसमें अहम किरदार में नजर आएंगे, जो डबल रोल में दिखेंगे. फिल्म का निर्देशन करण मल्होत्रा ने किया है. शमशेरा 22 जुलाई को हिंदी सहित तेलुगू और तमिल भाषा में भी रिलीज की जाएगी. पहले फिल्म की रिलीज डेट 18 मार्च 2022 थी. लेकिन मेकर्स ने अब इसकी नई रिलीज डेट का ऐलान किया है.
शमशेरा को लेकर फैंस का काफी एक्साइटेड हैं. इसका कारण है कि इस फिल्म के जरिए रणबीर कपूर लंबे समय बाद पर्दे पर दिखेंगे. आखिरी बार उन्हें फिल्म संजू में देखा गया था. साथ ही शमशेरा में वे पहली बार डबल रोल के किरदार में भी दिखेंगे.
यहां देखिए शमशेरा का टीजर-
अन्य खबरें
Viral Video: कोरिया तक पहुंचा 'पुष्पा' का जादू, कोरियन महिला ने किया श्रीवल्ली गाने पर डांस
बड़े पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने जा रहा Indian Super Hero Shaktiman, टीजर रिलीज
Prithviraj की रिलीज डेट का ऐलान, देखें अक्षय, मानुषी, संजय और सोनू का दमदार लुक
कश्मीर की सर्दी में मौनी रॉय ने पहनी मोनोकनी, नई दुल्हन का बोल्ड लुक देख फैंस हैरान