रानी चटर्जी ने बनाई गोल रोटी, VIDEO शेयर कर कहा- क्या-क्या करना पड़ता है…
- भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रोटी बनाती नजर आ रही हैं। वीडियो में वह गोल रोटी बनाती दिख रही हैं।

भोजपुरी फिल्मों की क्वीन और हाल ही में 'मस्तराम' वेब सीरीज से सुर्खियां बटोरने वालीं अभिनेत्री रानी चटर्जी अपनी फिल्म की शूटिंग में जुट गई हैं। भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री रानी चटर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म 'श्रीमान vs श्रीमति' की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने फिल्म के सेट से एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह रोटी बनाती नजर आ रही हैं।
अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रानी चटर्जी ने बताया है कि 'श्रीमान vs श्रीमति' फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। उन्होंने इसका वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह रोटी बनाती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रानी चटर्जी गोल रोटी बेल रही हैं। इस दौरान वह कहती भी हैं कि उन्होंने गोल रोटी बनाई है।
वीडियो में रानी कहती हैं, 'देखो मैं कितनी राउंड रोटी बना रही हूं। ये मैंने बनाया है। क्या-क्या करना पड़ता है शूटिंग पर।' इसके बाद वह हाथ में रोटी लेकर चुलबुल अंदाज भी दिखाती हैं। बता दें कि इस फिल्म में उनके अपोजिट आदित्य ओझा होंगे। इस फिल्म का निर्माण ब्राउन आई इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले हो रहा है, जिसमें बीफॉरयू मोशन पिक्चर भी शामिल है। इसके प्रोड्यूसर संदीप सिंह और अजय ओझा हैं।
बता दें कि रानी चटर्जी ने भोजपुरी की बहुचर्चित फिल्म 'ससुरा बड़ा पइसावाला' से एंट्री मारी थी। उनके नाम भोजपुरी में दर्जनों फिल्म हैं। रानी चटर्जी अभिनेता रवि किशन, मनोज तिवारी, दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ भी काम कर चुकी हैं।
अन्य खबरें
एक्ट्रेस मोनालिसा ने किया ऐसा धांसू हॉट डांस, VIDEO देख दीवाने हो रहे फैन्स
शिवसेना ने कंगना समेत अक्षय कुमार पर साधा निशाना, कहा-मुंबई ने उन्हें भी दिया है
बाॅलीवुड में नेपोटिज्म का नहीं पता, गुंडागर्दी और दादागिरी जरूर है- पीयूष मिश्रा
पुलिस यूनिफॉर्म में दिखे रणबीर कपूर, फैन्स कर रहे खूब पसंद, फोटो वायरल