रानू मंडल को मिला नया काम, दीपिका चिखलिया की फिल्म में गाना गाएंगी

Smart News Team, Last updated: Tue, 10th Nov 2020, 8:41 PM IST
  • रानू मंडल को दूसरा प्रोजेक्ट मिल गया है. रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया के साथ काम करने वाली है.
रानू मंडल को मिला नया काम, दीपिका चिखलिया की फिल्म में गाना गाएंगी

काफी दिनों से काफी दिनों से अंदरग्राउंड रानू मंडल एक बार फिर सुर्खियों में है. दरअसल रानू मंडल को दूसरा प्रोजेक्ट मिल गया है. रामायण में सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चिखलिया के साथ काम करने वाली है. दीपिका चिखलिया फिल्म सरोजिनी नायडू को लेकर काफी चर्चा में है वह एक बायोपिक फिल्म में काम कर रही है. फिल्म में वह सरोजिनी नायडू का किरदार निभाएंगी उनकी फिल्म का गाना गाने के लिए रानू मंडल को चुना गया है.

सोशल मीडिया पर रानू मंडल का एक वीडियो दीपिका ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.रानू मंडल उस वीडियो में बता रही है कि वह धीरज मिश्रा के साथ आने वाले प्रोजेक्ट में गाना गाएंगी. वह फिल्म सरोजनी फिल्म का गाना गाने जा रही है. रानू ने कहा मुझे उम्मीद है कि वह फिर से वही प्यार और सम्मान फिर से पाएंगी जो वह पहले पा चुकी है.

दर्शकों को नहीं पसंद आई अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी, बन रहे फनी मीम्स

बता दें एक चैनल से बात करते हुए बातचीत में दीपिका ने फिल्म को लेकर कहा था कि मुझे सरोजनी नायडू की बायोपिक ऑफर हुई है. मैंने अभी तक साइन नहीं की है. फिल्म धीरज मिश्रा ने लिखी है और वो ही डायरेक्ट करेंगे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से धीरज ने अभी तक मुझे स्टोरी नहीं सुनाई है.जब ये लॉकडाउन वगैरह खत्म हो जाएगा तो हम स्टोरी सेशन के लिए साथ बैठेंगे.

अन्य खबरें