रणवीर की फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज, देश के पहले वर्ल्ड कप की जीत का जंग देख हो जाएंगे रौंगटे खड़े

Pallawi Kumari, Last updated: Tue, 30th Nov 2021, 10:26 AM IST
  • भारत की पहली क्रिकेट विश्वकप जीत पर आधारित फिल्म '83' का ट्रेलर आज सुबह मेकर्स ने जारी कर दिया है. फिल्म में क्रिकेट और विश्वकप की जीत के संघर्ष को दिखाया गया है, जिसे देख किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे.  रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में दिखें. 83 फिल्म 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
रणवीर सिंह की फिल्म 83 का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म '83' के टीजर के बाद से ही फैंस इसके ट्रेलर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आज सुबह मेकर्स ने दर्शकों का इंतजार खत्म करते हुए इसका ट्रेलर जारी कर दिया है. ट्रेलर वाकई शानदार है, जिसे देखने के बाद फिल्म के लिए दर्शकों की बेसब्री और बढ़ गई है. फिल्म 83 भारत की पहली क्रिकेट विश्वकप जीत 1983 पर आधारित है.  फिल्म में भारत के पहले वर्ल्डकप की जीत के साथ ही उन हीरो के जीवन को भी दिखाया गया है, जिन्होंने आदाजी के बाद देश के लिए पहले वर्ल्डकप के सपने को अपने संघर्ष और मेहनत से पूरा किया. 

विदेशी जमीन पर भारत की गूंज के साथ जब आप ये फिल्म देखेंगे तो वाकई देशभक्ति से सराबोर हो जाएंगे. रिलीज होने के बाद से ट्रेलर को खूब पसंद किया जा रहा है और फैंस इसे हिट बता रहे हैं. फिलहाल फिल्म देखने के लिए कुछ समय और इंतजार करना पड़ेगा. फिल्म 83 क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.

Mayday अब हुआ Runway 34, फिल्म से सामने आया अमिताभ, अजय और रकुल का नया पोस्टर

83 का ट्रेलर 3 मिनट 49 सेंकड का है, जो देशभक्ति से सराबोर करने वाला है. ट्रेलर में रणवीर के साथ ही पंकज त्रिपाठी की अहम भूमिका देखी गई. वह क्रिकेट कोच के रूप में नजर आते हैं. वर्ल्डकप जीत के लिए वह अपने खिलाड़ियों में जोश भरते हैं, जिससे उनमें मैच को लेकर आत्मविश्वास पैदा होता है. आखिरकार 1983 वो ऐतिहासिक दिन बन जाता है जब स्वतंत्रता के बाद विदेशी सरजमीं पर भारत वर्ल्डकप के साथ इज्जत भी हासिल करता है.

फिल्म 83 में रणवीर सिंह, भारत के क्रिकेट कप्तान कपिल देव की भूमिका में नजर आए. दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी रोमी भाटिया के किरदार में दिखीं. इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आएंगे.

यहां देखिए 83 का ट्रेलर-

अंतिम मूवी के प्रमोशन के लिए अहमदाबाद पहुंचे सलमान खान, देसी अंदाज में चलाया बापू का चरखा

 

अन्य खबरें