खुद की वर्जिनिटी को लेकर रणवीर सिंह ने किए खुलासे

Smart News Team, Last updated: Wed, 16th Dec 2020, 8:41 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से बात करते नजर आते हैं. इस बार उन्होंने अपनी वर्जिनिटी को लेकर कई तरह के खुलासे किए हैं.
रणवीर सिंह का खुलासा

बॉलिवुड सेलिब्रिटी रणवीर सिंह एक ऐसे सुलझा हुए व्यक्ति हैं जिन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुलकर कर बात की सेक्स के बारे में, लेकिन उन्हें खुलकर सेक्स के बारे में बात करने से कोई समस्या नहीं है . रणवीर सिंह चाहते है कि,पब्लिक सेक्स और कॉन्डोम जैसी चीजों को एक टाबू की तरह न समझें, बल्कि इस पर खुलकर बात करे. आपको बता दें कि, हाल ही में एक एक्टर रणवीर सिंह का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है, जिसमें उन्हें अपने वर्जिनिटी खोने के बारे में 12 साल के उम्र में खुलकर बात करते देखा गया.

रणवीर सिंह ने साल 2014 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा था,मैंने हर चीज की शुरुआत काफी जल्दी कर दी थी, हर चीज की. मैं सबसे आगे था.,"मुझे लगता है, शायद मैं केवल 12 साल को होऊंगा जब मैंने अपनी वर्जिनिटी लूज की. मैं अपने स्कूल में ऐसा लड़का था कि, बच्चो की मां बोलतीं थी कि,इसने (रणवीर) मेरे बच्चे को बिगाड़ा है.

अनुष्का शर्मा ने प्रेग्नेंसी से पहले की फोटो शेयर कर लिखी ये बात

मैं लड़कों के सामने उपदेश किया करता था. मै एक खराब सब की तरह इन्सान है.उन्हें इस बारे में जानकारी दिया करता था. मै उन्हें उन सब चीजों के बारे में बताता था, जो वो लोग कभी नहीं सुने थे. क्योंकि मैंने चीजें जल्दी शुरू की थीं, और हरेक चीजों में एक्सपर्ट था.

अन्य खबरें