रणवीर सिंह की गाड़ी में बाइक सवार ने मारी टक्कर, ऐसा था एक्टर का रिएक्शन- Video
- एक्टर रणवीर सिंह के गाड़ी का एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है. गुरुवार को एक बाइक सवार ने सिंबा एक्टर रणवीर सिंह की गाड़ी में टक्कर मार दी. खैर इस ये छोटी सी घटना थी जिसमें एक्टर एकदम सही हैं. देखिए रणवीर सिंह की वीडियो.

एक्टर रणवीर सिंह की गाड़ी का गुरुवार का एक्सीडेंट हो गया. इस खबर के बाद उनके फैंस मायूस हो गए होंगे लेकिन बता दें एक्टर एकदम ठीक हैं. दरअसल रणवीर सिंह की गाड़ी में एक बाइक सवार ने पीछे से टक्कर मार दी. सोशल मीडिया पर ये वीडियो सामने आया है कि रणवीर सिंह की गाड़ी का कैसे एक्सीडेंट हो गया. हालांकि ये घटना छोटी सी थी बड़ा हादसा होने से टल गया.
बताया जा रहा है कि रणवीर सिंह अपनी फिल्म की डबिंग से लौट रहे थे. इस दौरान वह अपनी फेवरेट मर्सडीस में सवार थे. तभी पीछे से बाइक ने ठोंक दिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्टर गाड़ी से उतरे और गाड़ी को देखा. रणवीर इस वीडियो में कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई फैंस द्वारा भी शेयर किया गया है. बता दें रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 83 है.
फिल्म 83 भारत के पहले वर्ल्ड कप की कहानी को बयां करती हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह ने कपिल देव की भूमिका निभाई हैं. ये फिल्म अप्रैल में रिलीज होनी थी लेकिन तालाबंदी के चलते रिलीज डेट टल गई. अब कहा जा रहा है कि इसकी रिलीज डेट क्रिसमस हो सकती है. वहीं रोहित शेट्टी के अगले प्रोजेक्ट अंगूर में भी रणवीर सिंह का नाम सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि रणवीर सिंह जैकलीन के साथ नजर आ सकते हैं.
बिग बॉस 14: रुबीना दिलैक फोटो ने किया फैंस को हैरान, ग्लैमरस लुक से ढाती हैं कहर
अन्य खबरें
बिग बॉस 14: रुबीना दिलैक फोटो ने किया फैंस को हैरान, ग्लैमरस लुक से ढाती हैं कहर