रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म की घोषणा, साउथ की इस फिल्म के रिमेक में दिखेंगे
- बॉलीवुड के एनर्जी पावर एक्टर रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो को पोस्ट कर अपनी अपकमिंग फिल्म का ऐलान किया है. जोकि साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म "अन्नियन" की रीमेक होने वाली है.

बॉलीवुड के एनर्जी पावर रणवीर सिंह इन दिनों अपने काम में काफी बिजी चल रहे है. रणवीर सिंह फिलहाल फिल्मों के साथ साथ विज्ञापनों में भी काम कर रहे है. रणवीर सिंह की काफी सारी फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है. इन्हीं सभी के बीच रणवीर सिंह ने अपनी एक ओर अपकमिंग फिल्म की घोषणा कर दी है. रणवीर सिंह की यह अपकमिंग फिल्म साउथ की सुपरहिट फिल्म "अन्नियन" की रीमेक होने वाली है.
साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म "अन्नियन" जोकी साल 2005 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के निर्देशक शंकर थे और इस पर बनने वाली रीमेक फिल्म के भी निर्देशक शंकर है. बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की अपकमिंग "अन्नियन" फिल्म की रीमेक को प्रोड्यूस करने वाले है पेन स्टूडियोज के जयंतीलाल गड़ा. काफी समय से ही खबर आ रही थी की रणवीर शंकर के साथ काम करने वाले है.
Proudly announcing my collaboration with the pioneering visionary of Indian cinema, the maverick master craftsman SHANKAR @shankarshanmugh 🎥💫 powered by veteran film producer Dr. Jayantilal Gada @jayantilalgada @PenMovies 🧿🙏🏽 pic.twitter.com/cI2Thzxu55
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) April 14, 2021
इस एक्टर को पहचान पाना हुआ मुश्किल, लोगों ने दिए गलत जवाब
फैंस को भी रणवीर सिंह की फिल्म का इंतजार रहेगा. रणवीर सिंह ने अपनी इस अपकमिंग फिल्म का ऐलान अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर अपने फैंस के साथ शेयर की है. रणवीर सिंह ने अपने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट की है. जिसमे रणवीर सिंह के साथ साथ जयंतीलाल गड़ा और शंकर नजर आ रहे है.
अन्य खबरें
फिल्मों में खतरनाक स्टंट करने के लिए टाइगर श्रॉफ करते हैं ये काम
उर्वशी रौतेला ने बेडरूम से शेयर की सिजलिंग वीडियो, यहां देखें