जन्मदिन पर रश्मि देसाई ने एयरपोर्ट पर काटा केक, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
- एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज अपना जन्मदिन मना रही है. लेकिन बर्थडे से ठीक पहले उनके लिए एयरपोर्ट पर सरप्राइज बर्थडे प्लान किया गया. पैपराजी उनके लिए एयरपोर्ट पर केक लेकर रश्मि का इंतजार कर रहे थे. इस दौरान रश्मि एयरपोर्ट पर केक काटती नजर आई. सोशल मीडिया पर रश्मि का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है. लेकिन बर्थडे से ठीक पहले उन्होंने प्री बर्थडे मनाया वो भी मुंबई एयरपोर्ट पर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इस वीडियो में रश्मि एयरपोर्ट पर केक काटती नजर आ रही है.
दरअसल शुक्रवार को रश्मि चंडीगढ़ जा रही थी. इस दौरान उनके लिए फोटोग्राफर्स ने सरप्राइज बर्थडे प्लान किया. फोटोग्राफर्स पहले से ही केक लेकर एयरपोर्ट पर रश्मि का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही रश्मि कार से उतकर एयरपोर्ट के अंदर आईं फोटोग्राफर्स ने बर्थडे सॉन्ग गाकर रश्मि से केक कटवाया.
इस दौरान रश्मि फोटोग्राफर्स के साथ बातचीत करती नजर आई. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पैपराजी के इस सरप्राइज से काफी खुश है और पोज देकर फोटो भी क्लिक करवा रही है. ऐसे में फोटोग्राफर्स ने सरप्राइज बर्थडे प्लान कर रश्मि के जन्मदिन को और भी खास बना दिया. एयरपोर्ट पर रश्मि के केक काटने की ढेरों फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
रश्मि टीवी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसस में से एक हैं. वह पहली बार टीवी शो उतरन में नजर आई थी. इस शो से रश्मि को घर घर पहचान हासिल हुई. इसके अलावा रश्मि के कई पॉपुलर टीवी शो में काम किया. रश्मि बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी है.
अन्य खबरें
रश्मि देसाई के बर्थडे पर उनकी पर्सनल और प्रोफेनल लाइफ के बारे में जानें
अक्षरा सिंह का पहला वेलेंटाइन सॉन्ग रिलीज होते ही वायरल, फैंस बोले -I Love You
रोहित शेट्टी का स्टंट देख आपको भी आ जाएगी हंसी, रणवीर सिंह ने शेयर किया वीडियो
सामने आई अनीता हसनंदानी के बेबी बॉय की पहली झलक, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल