रत्तनाकर कुमार ने कहा- भोजपुरी का अपना होगा ओटीटी प्लेटफॉर्म

Smart News Team, Last updated: Thu, 2nd Sep 2021, 2:39 PM IST
  • एक अंतरराष्ट्रीय पार्टनर के साथ मिलकर वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड जल्द ही अपना ओटीटी चैनल लॉन्च करने जा रही है. रत्तनाकर कुमार ने इस बारे में जानकारी दी है.
रत्नाकर कुमार का खुलासा

वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने म्यूजिक इंडस्ट्री में धमाल मचा कर रख दिया है, अब ये नई शुरुआत करने के लिे भी पूरी तरह से तैयार है. ऐसे में अब ये कंपनी हाल के दिनों में तेजी से लोकप्रिय हुए ओटीटी प्लेटफार्म की तरफ सी साल रुख कर लेगी. इसका मतलब ये है कि एक अंतरराष्ट्रीय पार्टनर के साथ मिलकर वर्ल् वाइड रिकार्ड्स अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म लॉन्च करने जा रही है. हालांकि अभी तक ये खुलासा नहीं हुए है कि इस प्लेटफॉर्म का नाम क्या होगा.

क्षेत्रीय भाषा में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है. इतना ही नहीं बल्कि करोड़ो में इस कंपनी के चाहने वालों की संख्या है. ऐसे में अब जब वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ओटीटी चैनल लॉन्च करने जा रही है तो लोगों में और भी ज्यादा उत्साह देखने को मिल रहा है. वैसे अभी तक नाम का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन कहा जा रहा है कि नाम कुछ भी हो खूब तड़का देखने को मिलेगा.

सबसे ज्यादा मां के करीब थे सिद्धार्थ शुक्ला, निधन के बाद मां का बुरा हाल

वर्ल्वाइड रिकॉर्ड्स के प्रबंध निदेशक रत्नाकर कुमार ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि जल्द ही हम एक एंटरनेशनल कोलैबोरेशन करेंगे , जिसके तहत अपना ओटीटी चैनल लॉन्च करेंगे. इसके जरिए क्षेत्रीय भाषा में जैसे भोजपुरी, पंजाबी, हरियाणवी, मराठी, गुजराती की विशेष फिल्में और गाने पेश होंगे. इतना ही नहीं बल्कि कंपनी के पास अपनी खुद की फिल्म है, और गीतों की लाइब्रेरी भी. इसके जरिए आऱ मनोरंजन के हर पहली को देख सकते हैं. साथ ही कंपनी फिल्मों और एल्बम को लॉन्च करना कभी नहीं भूलेगी.

 

अन्य खबरें