मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर लहंगे में रवीना टंडन ने शेयर की खूबसूरत फोटो

Smart News Team, Last updated: Sat, 17th Apr 2021, 1:13 PM IST
  • एक्ट्रेस रवीना टंडन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती को लेकर भी जानी जाती हैं. हाल ही में रवीना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है जिसमें वह खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही है. इस लहंगे को फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है.
खूबसूरत लहंगे में रवीना टंडन. फोटो साभार-इंस्टाग्राम 

90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. रवीना ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम किया. भले ही वह इन दिनों पर्दे से दूर हो लेकिन अपनी खूबसूरती को लेकर वाह लाइमलाइट में बनी रहती है. सोशल मीडिया पर भी उनकी फोटो वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं. साथ ही रवीना खुद भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है.

हाल ही में रवीना ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की है जिसमें वह चमचमाती खूबसूरत लहंगे में नजर आ रही है. इस लहंगे में रवीना का लुक देखते बनता है. रवीना ने फोटो को शेयर करते हुए बताया कि इस लहंगे को फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है. वैसे तो रवीन है ही बेहद खूबसूरत लेकिन ये लहंगा उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है. फैंस को भी रवीना का यह लुक बेहद इंप्रेस कर रहा है. यही कारण है कि सोशल मीडिया पर रवीना की ये फोटो खूब वायरल हो रही है और उनकी इस पोस्ट पर फैंस के ढेरों लाइक व कमेंट देखे जा सकते हैं.

बॉलीवुड में बेहतरीन पहचान बना चुकी सफल एक्टेस रवीना ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म फूल और पत्थर के साथ की. उनकी पहली फिल्म हिट साबित हुई और इस फिल्म के लिए रवीना को फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद वह मोहरा, दिलवाले, जिद्दी, खिलाड़ियों के खिलाड़ी, दूल्हे राजा और शूल जैसी कई फिल्मों में नजर आई. फिलहाल रवीना बड़े पर्दे पर किसी प्रोजेक्ट को लेकर काम नहीं कर रही है लेकिन वह टीवी रियलिटी शो में बतौर जज देखी जाती है.

लॉकडाउन में पति रोहनप्रीत सिंह संग ऐसे टाइमपास कर रहीं हैं नेहा कक्कड़

 

अन्य खबरें