रवि किशन और पवन सिंह की फिल्म मेरा भारत महान इस दिन देगी थिएटर में दस्तक

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Jun 2021, 9:46 PM IST
  • भोजपुरी जगत के दो सुपरहिट एक्टर रवि किशन और पवन सिंह की मेगा बजट में बनने वाली साल 2021 की सबसे बड़ी फिल्म "मेरा भारत महान" के निर्देशक देवेंद्र तिवारी की फिल्म को नेशनल फेस्टिवल पर रिलीज करने की तैयारी में है, क्योंकि फिल्म कई सारी देशभक्त कहानियों से सजी हुई है.
रवि किशन और पवन सिंह (Photo Credit- Google)

भोजपुरी सिनेमा जगत के दो सबसे सुपरहिट कलाकार रवि किशन और पवन सिंह एक साथ एक फिल्म में ऑनस्क्रीन काम कर रहे है. यह खबर दोनो के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नही है. एक्टर रवि किशन और पवन सिंह की सबसे बड़ी मेगा बजट में बनी हुई फिल्म "मेरा भारत महान" 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है. रवि किशन और पवन सिंह की यह फिल्म वी प्रांजल फिल्म्स क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी बनी है. फिल्म "मेरा भारत महान" के निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने फिल्म के रिलीज डेट को लेकर खुलासा किया है.

भोजपुरी सिनेमा जगत की सबसे बड़ी मेगा बजट में बनी वाली 2021 की सबसे बड़ी फिल्म "मेरा भारत महान" के निर्देशक देवेंद्र तिवारी ने फिल्म की रिलीज डेट को लेकर कहा की उनकी यह फिल्म कई सारी देशभक्त कहानियों को एक साथ पिरोया हुआ है. इसलिए उनका मानना है की उन्हें यह फिल्म नेशनल फेस्टिवल पर ही रिलीज करनी चाहिए. हालांकि अभी देश की हालत बहुत गंभीर है.

लेटेस्ट वीडियो में रीवा अरोड़ा का बोल्ड लुक देख फैंस हुए क्रेजी

कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश भर में साल 2020 से लगा हुआ लॉकडाउन आज साल 2021 में भी लगा हुआ है. जिस कारण से कई सारी फिल्मों को पोस्टपोन कर दी गई है. इसलिए देवेंद्र तिवारी का कहना है की अगर बाजार के हालात सही रहें और सिनेमाघर खुल जाते है, तो फिल्म को 15 अगस्त को रिलीज की जा सकती है.

 

अन्य खबरें