तनिष्क ऐड को लेकर आया बॉलीवुड से रिएक्शन, कंगना ने कहा लव जिहाद
- हाल में ही ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क का एक नया विज्ञापन वीडियो रिलीज किया गया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ गया और ये विवाद इतना बढ़ गया कि तनिष्क को उस ऐड हटाना पड़ा.
हाल में ही ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क का एक नया विज्ञापन वीडियो रिलीज किया गया. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर विवाद बढ़ गया और ये विवाद इतना बढ़ गया कि तनिष्क को उस ऐड हटाना पड़ा. लेकिन इस मामले बॉलीवुड से रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. बॉलीवुड सितारों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई. कगंना इस विज्ञापन को लेकर कहा है कि ये लव जिहाद है, तो वहीं विनोद कापड़ी, ऋचा चड्ढा, स्वरा भास्कर ने इसका समर्थन किया हैं.
कंगना ने लिखा कि ये हिंदू होने के नाते हमें बहुत ही सतर्क रहने की जरूरत है. क्रिएटिव आतंकी हमारे दिमाग में देखो क्या क्या घुसा रहे हैं. हमें ऐसे विषयो पर ध्यान देने की जरूरत है. इन सबका हम पर क्या असर हो रहा है। हमारी सभ्यता को बचाने का सिर्फ यही एकमात्र उपाय है.
14 अक्टूबर को पीएम मोदी से 'मन की बात' करेंगे सुशांत के फैंस, मांगेंगे इंसाफ
As Hindus we need to be absolutely conscious of what these creative terrorists are injecting in to our subconscious, we must scrutinise, debate and evaluate what is the outcome of any perception that is fed to us, this is the only way to save our civilisation #tanishq
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) October 13, 2020
उन्होंने आगे लिखा कि ये विज्ञापन कई पैमानों पर गलत है. इसमें ये दिखाया गया कि है लंबे समय से हिंदू बहू उनके साथ रह रही है लेकिन उसे स्वीकार तब किया जब वह घर को वारिस देने वाली है. इसका क्या मतलब है, क्या वह औरत क्या बच्चा पैदा करनी की मशीन है? कंगना ने इस ऐड पर आरोप लगाया कि ये केवल लव जिहाद को ही नहीं बल्कि लिंगभेद को भी बढ़ावा देता है.
इतनी विशाल कम्पनी.. इतनी ढीली रीढ़ की हड्डी! @TanishqJewelry #tanishq #TanishqJewelry
— Swara Bhasker (@ReallySwara) October 13, 2020
तनिष्क द्वारा इस विज्ञापन को वापस लेने पर एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट कर कहा कि इतनी बड़ी कंपनी, इतनी ढीली रीढ़ की हड्ढी. इसके साथ ही मशहूर डायरेक्टर ओनिर ने ऐड वापस लेने पर कहा कि तनिष्क ये बहुत दुख की बात है, वैरी सैड.
@TanishqJewelry we are disappointed. V sad https://t.co/oWUX3T07ll
— Onir (@IamOnir) October 13, 2020
अन्य खबरें
कुमार सानू के बेटे जान से निक्की तंबोली ने करवाई मसाज, वीडियो वायरल
14 अक्टूबर को पीएम मोदी से 'मन की बात' करेंगे सुशांत के फैंस, मांगेंगे इंसाफ