अजय देवगन, राम चरण और जूनियर NTR की RRR की रिलीज डेट आई सामने, इस दिन देगी बॉक्स ऑफिस पर दस्तक

Anuradha Raj, Last updated: Sat, 2nd Oct 2021, 6:50 PM IST
  • अजय देवगन, राम चरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आरआरआर की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. फैंस को इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है.
अजय देवगन, राम चरण, आलिया भट्ट और जूनियर एनटीआर

अजय देवगन, जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट और राम चरण की फिल्म RRR की रिलीज डेट की मेकर्स ने घोषणा कर दी है. ये एक मेगा बजट फिल्म है, जिसे एस एस राजामौली डायरेक्ट कर रहे हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने इस बारे में जानकारी दी है. फैंस को आरआरआर की रिलीज डेट का बेसब्री से इंतजार था, ऐसे में ये उनके लिए किसी खूशखबरी से बिलकुल भी कम नहीं है. मल्टीस्टारर फिल्म आरआरआर अगले साल यानी 2022 में 7 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

 हाल ही में महाराष्ट्रा सरकार ने 22 अक्टूबर से थिएटर्स खोलने की घोषणा की है. तबसे फिल्ममेकर्स अपनी-अपनी फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा करने में लगे हुए हैं. अब तक कई बड़ी फिल्मों की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. बता दें पहली बार आलिया भट्ट और अजय देवगन किसी साउथ की फिल्म में नजर आने वाले हैं. आलिया भट्ट इस बिग बजट की फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं, और कई बार इंटरव्यू के दौरान राजी एक्ट्रेस अपनी खुशी को जाहिर भी कर चुकी हैं. 

समांथा रुथ प्रभु और नागा चैतन्य शादी के चार साल बाद हुए अलग, तलाक कंफर्म

इससे पहले आरआरआर को लेकर ये खबर आई थी कि फिल्म को इसी साल दशहरे के मौके पर रिलीज की जाएगी. बाद में फिल्म की रिलीज डेट टाल दी गई. अजय देवगन, राम चरण, जूनियर एनटीआर और आलिया भट्ट की फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज की जाएगी. RRR एक पीरियड ड्रामा पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में आजादी से पहले साल 1920 के आसपास की कहानी देखने को मिलने वाली है. 

 

अन्य खबरें