सुशांत सिंह राजपूत के गाने जो होठों पर मुस्कान ला देते हैं तो आंखों में आंसू भी
- आज भी यकीन करना मुश्किल होता है कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में नहीं हैं. सुशांत भले ही चले गए लेकिन छोड़ गए अपने पीछे कई यादें. अपने काम से उन्होंने लोगों के दिलों में अलग छाप छोड़ी. सुशांत सिंह के याद में उनके कुछ ऐसे गाने देखते हैं, जिन्होंने खूब हंसाया तो रोने पर भी मजबूर कर दिया.

बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत लोगों के बीच सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक एहसास एक याद है जिसे लगभग सभी बीते एक साल से अपने मन में बसाये हुए हैं. आज भी उनकी प्यारी मुस्कान, लुक, अंदाज और उनका भोलापन फैंस को याद आता है. यकीन करना मुश्किल होता है कि एक्टर को इस दुनिया से गए एक साल हो गए. बीते 14 जून को सुशांत ने इस दुनिया को खुद ही अलविदा करने का फैसला कर लिया. जाने उनके मन में कौन सी कसक कौन सी पीड़ा थी, जिसे उन्होंने बिना किसी को बताए खुद ही मौत को गले लगा लिया.
सुशांत खुद तो चले गए लेकिन अपनी एक्टिंग और अपने काम से छोड़ गए अपने पीछे वो यादें जिन्हें आज भी याद कर मन को सुकून मिलता है तो एक तरफ उदासी भी छा जाती है. सुशांत ने छोटे पर्दे के शो ‘पवित्र रिश्ता’ के साथ अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के जरिए बॉलीवुड में कदम रखा और इसके बाद कई बेहतरीन फिल्में की. वहीं दिल बेचारा सुशांत सिंह की आखिरी फिल्म है.
B'day Special:ऑलटाइम चर्चा में रहने वाले दिशा पटानी के टॉप 10 बोल्ड बिकिनी फोटोज
अपनी एक्टिंग से उन्होंने अलग पहचान बनाई. उनकी फिल्मों के ऐसे कई गाने हैं, जिसे सुनकर आपके होठों पर मुस्कान भी आ जाएगा और आंखों में आंसू भी. सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए देखिए उनके ये बेहतरीन गाने.
अन्य खबरें
सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि से पहले रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया ये पोस्ट
National Film Awards : सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म छिछोरे बनी बेस्ट हिंदी फिल्म