Video: बॉबी-सनी के सवाल पर धर्मेंद्र बोले ‘Oh Ninya Pika Poo’, आप जानते हैं इसका मतलब?
- धर्मेंद्र की एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. धर्मेंद्र से बेटे सनी और बॉबी को लेकर पूछा जाता है तो वह अजीबो गरीब भाषा में जवाब देते हैं. धर्मेंद क्या बोलते हैं यह तो समझ नहीं आता लेकिन उनके बोलने का अंदाज लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र हमेशा ही खबरों में बने रहते हैं. फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी उनकी एक्टिविटी खूब देखने को मिलती है. धर्मेंद्र के दो बेटे सनी देओल और बॉबी देओल भी पिता की तरह फिल्मों को लेकर पहचाने जाते हैं. बाप बेटे की बॉन्डिंग सिर्फ खबरों में ही नहीं सुनने को मिलती. बल्कि पर्दे पर तीनों साथ नजर आ चुके हैं. लेकिन इस बीच एक ऐसा वाकया हुआ, जिससे फैंस हैरान रह गए और अपनी हंसी भी नहीं रोक पाए.
दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि धर्मेंद्र से जैसे ही एक रिपोर्टर उनके बेटे सनी और बॉबी को लेकर सवाल पूछती हैं वह अजीबो गरीब भाषा में जवाब देने लगते हैं या यूं कहें की वह कुछ कहने से बचते हैं. धर्मेंद्र वीडियो में कहते हैं. ‘Oh Ninya Pika Poo’. इसका मतलब कई लोगों को समझ नहीं आ रहा है. लेकिन आप ये वीडियो जरूर देखिए शायद आपको समझ आए कि धर्मेंद्र क्या कह रहे हैं.
कैटरीना-विक्की की सीक्रेट शादी का खुलासा, इंटरनेशनल मैगजीन को करोड़ों में वेडिंग PHOTOS बेचेंगे कपल
इस वीडियो में धर्मेंद्र के फनी अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर इसे खूब देखा जा रहा है. फैंस बार-बार इस वीडियो को देख अपनी हंसी नहीं रोक पा रहें. हालांकि धर्मेंद्र ने सनी और बॉबी पर सवाल किए जाने से पहले ही ऐसा रिएक्शन क्यों दिया इसे लेकर भी सभी हैरान है. वजह चाहे जो भी फिलहाल फैंस तो धर्मेंद्र के ‘Oh Ninya Pika Poo’ को सुनकर ही हंसी रोक नहीं पा रहे.
यहां देखिए वायरल वीडियो में धर्मेंद्र का फनी अंदाज-
No context Dharam. pic.twitter.com/4tA7gEk70t
— Gina Kholkar (@BabaJogeshwari) December 4, 2021
धर्मेंद्र बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता हैं. वह 60-70 के दशक से लेकर आज भी फिल्मों में एक्टिव हैं. धर्मेंद्र जल्द ही रणबीर सिंह और आलिया भट्ट के साथ फिल्म 'रॉकी और रॉनी की प्रेम कहानी' में नजर आएंगे. पिता की तरह उनके दोनों बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने भी बॉलीवुड की बेहतरीन फिल्मों में काम किया. अब तो धर्मेंद्र के पोते और सनी के बेटे करण देओल भी बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की है.
राम चरण, जूनियर NTR व अजय देवगन की RRR का ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, राजामोली ने दी जानकारी
अन्य खबरें
5 साल छोटे विक्की के प्यार में ‘कमली’ हुईं कैटरीना, रोमांटिक ड्रीम प्रपोजल ने जीता दिल
विक्की कौशल से ज्यादा कमाती हैं कैटरीना कैफ, शादी के बाद एक्टर भी हो जाएंगे मालामाल
राजस्थान: नेहा-रोहनप्रीत एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट, कैटरीना-विक्की की शादी करेंगे परफॉर्म