जेल में ही कैद रहेंगी या जमानत पर रिहा होंगी रिया चक्रवर्ती, आज आएगा फैसला

Smart News Team, Last updated: Fri, 11th Sep 2020, 7:19 AM IST
  • सुशांत सिंह राजपूत आत्महतया केस में ड्रग्स का मामला जुड़ने के बाद रिया चक्रवर्ती को एनसीबी ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया था. रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के जेल जाने पर उन्होंने जमानत याचिका दी थी. इस पर मुंबई की स्पेशल कोर्ट आज फैसला सुनाएगी.  
रिया चक्रवर्ती और शौविक की जमानत याचिका पर मुंबई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई आज

सुशांत सिंह राजपूत आत्महतया केस में सीबीआई की जांच जारी है. इसमें ड्रग्स का मामला जुड़ने के बाद एनसीबी ने जांच की और रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की. रिया के बयान दर्ज करवाने के बाद एनसीबी ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लिया था. उन्हें भायकुला जेल भेजा गया. साथ ही ड्रग्स मामले में रिया के भाई शौविक चक्रवर्ती भी जेल में हैं. दोनों ने अपनी जमानत याचिका दर्ज करवाई थी. जिसपर मुंबई की स्पेशल कोर्ट गुरुवार को सुनवाई कर चुकी है. कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी.

रिया चक्रवर्ती ने जमानत के लिए मुंबई की एक सत्र कोर्ट में याचिका दी थी. गुरुवार को याचिका पर सुनवाई हुई और कोर्ट ने कहा कि शुक्रवार को मामले में फैसला सुनाया जाएगा. आज फैसला सुनाया जाएगा कि रिया कैद रहेंगी या जमानत पर रिहा होंगी. उन्हें 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं इससे पहले भी मजिस्ट्रेट अदालत रिया चक्रवर्ती को जमानत देने से इनकार कर चुकी है. 

जेल में रिया को मिला ऑफर, प्रोड्यूसर ने कहा- सब खत्म होने के बाद साथ करेंगे काम

एक बार फिर रिया और उनके भाई के वकील सतीश मानेशिंदे ने जमानत याचिका कोर्ट में दी है. याचिका में कहा गया है कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और मामले में उन्हें फंसाया गया है. इस पर सुनवाई की जा चुकी है. रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका पर मुंबई की कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. इन दोनों को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है.

रिया चक्रवर्ती का NCB पर आरोप- ड्रग्स केस में शामिल नहीं, जबरदस्ती करवाया कबूल

अन्य खबरें