रिया कपूर ने करण संग शादी पर नहीं बुलाए बॉलीवुड सेलेब्स, अब कार्ड दे बताया क्यों
- रिया कपूर और करण बुलानी ने हाल ही में बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोगों को कार्ड भेजा. साथ ही अपनी शादी के बारे में बताते हुए ये उन लोगों को ना बुलाने का कारण भी बताया. सोशल मीडिया पर कार्ड वायरल हो रही है.

न्यूली वेड्स कपल रिया कपूर और करण बुलानी ने हाल ही में अपने इंडस्ट्री के दोस्तों को कार्ड भेजा है, जिसमें उन्होंने अपनी शादी की बात कही है. जैकी श्रॉफ की वाइफ आयशा श्राफ ने इस कार्ड की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. रिया कपूर जो अनिल कपूर की छोटी बेटी हैं वो अपने लॉन्गटर्म बॉयफ्रेंड करण बुलानी के संग शनिवार यानी 14 अगस्त को शादी के बंधन में बंध गईं. आयशा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शुक्रवार को कार्ड की फोटो शेयर किया जो कार्ड उन्हें मिली है. उस कार्ड की झलक शेयर करते हुए आयशा श्रॉफ ने रिया कपूर और करण बुलानी को शुभकामनाएं भी दी हैं.
कार्ड में लिखा हुआ है हमें ये बताते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि 14 अगस्त 2021 को रिया और करण घर पर ही स्मॉल सेरेमनी में शादी के बंधन में बंधे. परिस्थितियों के कारण आप प्रियजनों को बुला पाने में हम समर्थ नहीं हो पाए.हम लोगों ने आप सबको यहां बहुत मिस किया, आप सब हमारे दिल में थे. जैसा कि रिया और करण ने अपनी नई लाइफ शुरू की है ऐसे में उन्हें आपके आशीर्वाद की जरूरत है. उम्मीद है कि जैसे ही दुनिया में सबकुछ नॉर्मल हो जाता है इस खुशी के मौके को हम जल्द ही सेलिब्रेट करेंगे.

Kaali Peeli Tales Review: काली पीली टेल्स देखने से पहले जरूर पढ़ें ये रिव्यू
इस कार्ड पर बुलानी और कपूर फैमली के साइन हैं. जिसमें सोनम कपूर, हर्ष वर्दन कपूर, और उनके डॉग रुसेल के भी साइन हैं. रिया कपूर और करण बुलानी ने अपने दोस्तों और परिवार के बीच सात फेरे लिए. जिसमें जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, शनाया कपूर, अंशुला कपूर, बोनी कपूर, संजय कपूर, महदीप कपूर, अर्जुन कपूर शामिल थे. शादी के बाद परिवार के लोगों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया गया था.
अन्य खबरें
राज कुंद्रा को मुंबई हाई कोर्ट ने दी अंतरिम राहत, जमानत पर 25 अगस्त को सुनवाई
‘भूल पुलिस’ का हॉरर कॉमेडी ट्रेलर रिलीज,सैफ-अर्जुन की जोड़ी कर रही भरपूर एंटरटेन