ऋचा चड्ढा ने अली फजल संग रिश्ते को लेकर कहा- मेरी लाइफ भी तनिष्क ऐड जैसी है
- एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण दोनों ने शादी नहीं की. जिसको लेकर ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनकी लाइफ भी तनिष्क ऐड की तरह ही है.
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा और अली फजल इस साल शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना के कारण दोनों ने शादी नहीं की. जिसको लेकर ऋचा चड्ढा ने कहा कि उनकी लाइफ भी तनिष्क ऐड की तरह ही है. जो काफी विवादों में रहती है, हाल में तनिष्क के ऐड को लेकर काफी धमासान मचा था. उसी का उदाहरण देते ऋचा चड्ढा ने कहा कि मेरी लाइफ उस ऐड की तरह है.
ऋचा चड्ढा ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा "मेरी लाइफ उस ऐड की तरह है. मुझे अली के परिवार से बहुत प्यार मिला और उन्हें मेरे परिवार से. मुझे उन प्रेमहीन लोगों के लिए खेद है, जिन्हें किसी और के वैवाहिक विकल्पों से समस्या है. बता दें, ऋचा चड्ढा ने तनिष्क के विज्ञापन के समर्थन में ट्वीट कर कहा था कि "यह एक खूबसूरत विज्ञापन है."
क्या आदर जैन संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं तारा सुतारिया, जानें सच्चाई
दोनों इन दिनों शादी का प्लान कर रहे हैं हालांकि अभी ऐसी कोई तारीख सामने नहीं आई है. अली फजल की बात करें तो उनकी आने वाली मिर्जापुर 2 को बॉयकॉट का सामना करना क्योंकि उन्होंने सीएए का विरोध किया था. हालांकि उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा था कि किसी कलाकार की कला किसी ट्रेंड का मोहताज नहीं.
तें. उन्होंने कहा, मैं अपनी आवाज उठाना बंद नहीं करूंगा. मैं एक स्वतंत्र दुनिया में एक कलाकार हूं, मुझे सवाल उठाने चाहिए. नफरत के माहौल से शांति से निपटने की जरूरत है. हम वह देश हैं जिसने अपनी आजादी की लड़ाई शांति से जीती है."
अन्य खबरें
बेटे आदित्य नारायण की शादी को लेकर उदित नारायण ने कह डाली ये बात
आम्रपाली दुबे ने निरहुआ संग किया जबरदस्त डांस, वायरल हुआ वीडियो
क्या आदर जैन संग शादी के बंधन में बंधने जा रहीं हैं तारा सुतारिया, जानें सच्चाई
भूमि पेडनेकर- राजकुमार राव की बधाई दो में बनी जोड़ी, जनवरी में शुरू होगी शूटिंग