चुनरी झलकऊआ गाने में दिखा रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का जबरदस्त रोमांस-Video
- रितेश पांडे और अक्षरा सिंह का सॉन्ग चुनरी झलकऊआ ने सोशल मीडिया का तापमान बढ़ा रहा है. इस गाने में अक्षरा सिंह के साथ रितेश पांडे का रोमांस देखते ही बन रहा है.

भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे का हर सॉन्ग फैंस को खूब पसंद आता है. यही कारण है कि उनका कोई भी गाना रिलीज होता है और वो सुपरहिट हो जाता है. इसी बीच रितेश पांडे के सॉन्ग चुनरी झलकऊआ को सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए देखा जा रहा है. रितेश पांडे के सॉन्ग चुनरी झलकऊआ को गूगल से लेकर यूट्यूब तक पर खूब सर्च किया जा रहा है. इस गाने में रितेश पांडे के साथ अक्षरा सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. चुनरी झलकऊआ गाने में अक्षरा सिंह और रितेश पांडे के बीच जबरदस्त रोमांस देखने को मिल रहा है.
रितेश पांडे का सॉन्ग चुनरी झलकऊआ को 13 फरवरी 2020 को रिलीज किया गया था. इतने ही दिन में रितेश पांडे के सॉन्ग चुनरी झलकऊआ को मिलियन व्यूज मिल गए हैं. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि फैंस इस गाने को कितना पसंद कर रहे हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है, जब रितेश पांडे के सॉन्ग को इतना पसंद किया गया हो. इससे पहले भी रितेश पांडे का कोई सॉन्ग रिलीज हुआ है तो उसे दर्शकों को खूब सारा प्यार मिला है.
धक-धक दिल धड़कता गाने में दिखा भोजपुरी ड्रीम गर्ल रिंकू घोष का ग्लैमरस अंदाज
रितेश पांडे को शुरू से ही संगीत में बहुत रूचि थी. हालांकि उनके लिए ये रास्ता बिलकुल भी आसान नहीं था. क्योंकि रितेश पढ़ने में बहुत अच्छे थे तो उनकी फैमिली चाहती थी कि रितेश कोटा जाकर पीएमटी की तैयारी करें. लेकिन रितेश ने परिवार के खिलाफ जाकर संगीत सीखा, और दिन-रात एक करके भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बना ली.
अन्य खबरें
लेटेस्ट फोटो में निया शर्मा के बोल्ड अंदाज को देख फैंस ने कहा- उफ्फ
देवोलीना भट्टाचार्जी के स्टाइलिश लुक की खूब हो रही तारीफ, देखें क्या है खास