रितेश पांडे के छठ गीत माथ पर दउरवा लेके ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल, Video

Smart News Team, Last updated: Wed, 18th Nov 2020, 4:40 PM IST
  • रितेश पांडे के छठ गीत माथ पर दउरवा लेके का सोशल मीडिया पर काफी धमाल देखने को मिल रहा है. रितेश पांडे के इस सॉन्ग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. माथ पर दउरवा लेके सॉन्ग को छठ के मौके पर लोग बार-बार सुन रहे हैं.
रितेश पांडे का छठ गीत

रितेश पांडे ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरूआत सिंगिंग से की थी. रितेश पांडे की सिंगिंग की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है. अब हाल ही में छठ के इस महापर्व के मौके पर रितेश पांडे ने छठ गीत गाया है, जिसे काफी पसंद किया जा रहा है. रितेश पांडे के इस नए छठ गीत के बोल हैं माथ पर दउरवा लेके.  जी हां माथ पर दउरवा लेके सॉन्ग सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हुआ नजर आ रहा है. 

बता दें रितेश पांडे का छठ गीत माथ पर दउरवा लेके 12 नवंबर को रिलीज हुआ है. महज इतने ही दिन में इस गाने को 1 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस इस गाने को कितना पसंद कर रहे हैं. ये पहला मौका नहीं है जब रितेश पांडे के किसी सॉन्ग को पसंद किया जा रहा हो. 

रितेश पांडे का गाना 'छठ करे आई' के साथ शुरू हुई छठ की तैयारियां, देखें वीडियो

बता दें रितेश पांडे का कोई भी गाना रिलीज होता है, सेकेंड भर में वायरल हो जाता है. सिर्फ सिंगिंग से ही नहीं बल्कि रितेश पांडे ने शानदार एक्टिंग के दम पर भी लोगों के दिलों में अपनी एक अलग पहचान बना ली है.

अन्य खबरें