रितेश पांडे के सॉन्ग गोरी तोहरा आंख के कजरवा का सोशल मीडिया पर धमाल

Smart News Team, Last updated: Mon, 21st Jun 2021, 10:05 PM IST
  • भोजपुरी सिनेमा जगत के एक्टर रितेश पांडे और मशहूर एक्ट्रेस मधु शर्मा का नया गाना 'गोरी तोहरा आंख के कजरवा' अभी हाल ही में यशी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहें है. साथ ही यह गाना बहुत तेजी से वायरल भी हो रहा है.
रितेश पांडे और मधु शर्मा

भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपरस्टार रितेश पांडे का इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है. कुछ समय पहले रितेश पांडे का सॉन्ग "गाली सी लगती है" रिलीज हुए था. जो काफी चर्चे में बना रहा था. अब एक बार फिट रितेश पांडे अपने हाल ही में रिलीज हुए नए सॉन्ग 'गोरी तोहरा आंख के कजरवा' ने लोगों के बीच तहलका मचाया हुआ है. रितेश पांडे के गाने उनके फैंस को इतने पसंद आते है की उनका गाने नए हो या पुराने हमेशा वायरल होते रहते है और धमाल मचा देता है.

भोजपुरी एक्टर रितेश पांडे का हाल ही में 'गोरी तोहरा आंख के कजरवा' यशी यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. लोगों को यह गाने बहुत पसंद आ रहें है. रितेश पांडे अपने इस गाने में भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस मधु शर्मा के साथ नजर आ रहें है. लोगों को मधु शर्मा और रितेश पांडे के बीच की खट्टी मीठी तकरार और रोमांस को काफी पसंद कर रहे है. फैंस को गाने में मधु शर्मा की कातिलाना आदाएं देखने को मिली है. वहीं रितेश पांडे का रॉकस्टार अंदाज में नया लुक देखने को मिला है. 

रवि किशन और नेहा श्री की फिल्म राधे का सॉन्ग नैन बा नशीला रिलीज

रितेश पांडे और मधु शर्मा के गाने 'गोरी तोहरा आंख के कजरवा' की शूटिंग विदेश में की गई है. रितेश पांडे और मधु शर्मा का गाना 'गोरी तोहरा आंख के कजरवा' तेजी से वायरल भी हो रहा है. दोनो के फैंस इन पर अपना भरपूर प्यार लूटा रहें है. मधु शर्मा अपनी खूबसूरत स्माइल और अपनी अदाओं से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रही है. वहीं रितेश पांडे के स्टाइल के कायल है हो रहें है उनके फैंस.

 

अन्य खबरें