रितेश पांडे के सॉन्ग हजारों का क्या होगा ने सोशल मीडिया पर उड़ाया गर्दा-Video
- रितेश पांडे का नया सॉन्ग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वायरल हो रही वीडियो सॉन्ग को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं, साथ ही जमकर तारीफ करते हुए कॉमेंट की बरसात कर रहे हैं.

भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार सिंगर में रितेश पांडे की गिनती होती है. आए दिन सिंगर गका एक नया गाना रिलीज होता है, जिसे उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर रितेश पांडे का कुछ घंटे पहले ही रिलीज हुआ एक सॉन्ग ट्रेंड कर रहा है. इस गाने के बोल हैं हजारों का क्या होगा. रितेश पांडे के इस सॉन्ग को आज सुबह ही रिलीज किया गया है. इस गाने को रितेश पांडे और प्रियंका सिंह ने अपनी अवाज की जादू से सजाया है.
महज कुछ ही घंटो में इस सॉन्ग को 7 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि फैंस उनकी वीडियो को कितना पसंद कर रहे हैं. ये कोई पहला मौका नहीं है जब रितेश पांडे का कोई सॉन्ग सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ हो. रितेश पांडे का कोई भी सॉन्ग रिलीज होता है तो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है. रितेश पांडे के इस नए सॉन्ग ने भी अपने नाम एक नया रिकॉर्ड कर लिया है.
मणि भट्टाचार्य ने शेयर की सिंपल लुक में फोटो, फैंस बोले- कतई जहर है
सिगिंग के अलावा भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रितेश पांडे बतौर एक्टर भी काम करते हैं. अभी तक रितेश पांडे ने कई सुपरहिट फिल्में दी है. रितेश पांडे अपने सॉन्ग करुआ तेल से रातों रात स्टार बन गए थे. उस दौर में रितेश पांडे के इस सॉन्ग को खूब पसंद किया गया था. हालांकि इसके लिए रितेश को काफी मशक्त भी करनी पड़ी थी.
अन्य खबरें
पति के होते हुए भी किसी और को आई लव यू बोल रहीं सहर अफशा, फनी वीडियो की शेयर
सिर्फ 12 दिन में रानी चटर्जी के जोश ऐप पर हुए एक हजार फॉलोवर्स, जाहिर की खुशी