ऑटो ड्राइवर को आरजे अनमोल ने दिया ऐसे सरप्राइज, देखें वीडियो

Smart News Team, Last updated: Mon, 8th Mar 2021, 2:39 PM IST
  • आरजे अनमोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक अपनी वीडियो को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. आरजे अनमोल का यह वीडियो एक ऑटो ड्राइवर सत्यवान को लेकर है. इस वीडियो में आरजे अनमोल एक ऑटो ड्राइवर सत्यवान को सर्प्राइज देते हुए दिखाई दिए.
आरजे अनमोल का वीडियो

आरजे अनमोल इन दिनों एक वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं. आरजे अनमोल ने खुद ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना यह वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर किया है. आरजे अनमोल द्वारा शेयर की गई यह वीडियो एक ऑटो ड्राइवर को लेकर है. जिसका नाम सत्यवान है और जिसको आरजे अनमोल ने एक सरप्राइस दिया. आरजे अनमोल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. 

आरजे अनमोल के फैंस भी उनकी इस वीडियो को अपना बहुत प्यार दे रहे है.आरजे अनमोल की टीम ने सत्यवान के ऑटो को किसी के बर्थडे के बहाने बुक कर के एक बिल्डिंग के पास बुलाया. जहा पर आरजे अनमोल खड़े हुए थे. आरजे अनमोल ने अपने फेस पर मास्क पहना हुआ था. जिसकी वजह से सत्यवान आरजे अनमोल को पहचान नहीं पाए. 

अनुपम खेर ने अपने जन्मदिन पर शेयर किया बेहद ही खास वीडियो

तब आरजे अनमोल सत्यवान से पूछते है की उनको यही आस पास जाना है तो क्या सत्यवान उनको लेकर चलेंगे. यह सुनते ही सत्यवान अपने जवाब में कहते हैं कि उनका यह ऑटो तो पहले से ही बुक है. तभी अनमोल अपने चेहरे से मास्क हटाते हैं. आरजे अनमोल को सामने खड़ा देखकर सत्यवान की आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़ते हैं.

 

अन्य खबरें