रणविजय सिंह के घर आने वाली हैं फिर से खुशियां, पोस्ट के जरिए बताई ये बात
- रोडीज फेम रणविजय सिंह के घर नन्हे मेहमान के स्वागत की तैयारी हो रही है. जल्द ही रोडीज फेम रणविजय सिंह दूसरी बार पापा बनने जा रहे हैं.
टीवी के नामचीन चेहरों में से एक और रियालिटी शो 'एमटीवी रोडीज' के जज रणविजय सिंह के घर में एक खुशखबरी आने वाली हैं. रणविजय सिंह दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. उनकी पत्नी प्रियंका दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. इस बात की जानकारी खुद रणविजय सिंह ने दी है.रणविजय और प्रियंका की पहले से ही एक बेटी है, जिसके साथ रणविजय फोटो वीडियो शेयर करते रहते हैं. रणविजय सिंह ने खुद पत्नी के प्रग्नेंट होने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की है.
इंस्टाग्राम पर उन्होंने इस बात की जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि आप तीनों को बहुत मिस कर रहा हूं, सतनाम वाहेगुरू.' रणविजय सिंह बेटी कायनात के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह और उनकी बेटी दोनों ही प्रेग्नेंट प्रियंका के पेट में हाथ रखे नजर आ रहे हैं. फोटो के साथ रणविजय सिंह ने कैप्शन में अपनी फैमिली को मिस करने की बात भी कही है. जिससे पता चलता है कि वे इन दिनों अपने परिवार से दूर हैं.
रेड ड्रेस में मौनी रॉय ने गिराई बिजलियां, फैंस बोले-बला की खूबसूरत
इस बात को सुनकर रणविजय सिंह के फैन्स काफी खुश हो रहे हैं, साथ ही उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल है. इस क्यूट फैमिली की फोटो लोग पसंद कर रहे हैं. बता दें, इस फोटो को ररणविजय सिंह की पत्नी प्रियंका ने भी शेयर किया है.
अन्य खबरें
रेड ड्रेस में मौनी रॉय ने गिराई बिजलियां, फैंस बोले-बला की खूबसूरत
लेटेस्ट फोटो में कहर बरपा रहीं एक्ट्रेस रवीना टंडन, देखें बोल्ड अंदाज
सपना चौधरी ने शेयर की खूबसूरत फोटो, खुद की तारीफ में लिखा- नीला नीला चाँद !
आम्रपाली ने निरहुआ के घर वालों के सामने किया धमाकेदार डांस, तो सब देखते ही रह गए