रॉबर्ट पैटिनसन की फिल्म 'The Batman' का ट्रेलर रिलीज होने के बाद उत्साहित फैंस, यूट्यूब पर बढ़ रहे व्यूज

Pallawi Kumari, Last updated: Sun, 17th Oct 2021, 6:55 PM IST
  • हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया है. भरपूर एक्शन के साथ रॉबर्ट पैटिनसन ने सुपरहीरो बनकर सभी का दिल जीत लिया. फिल्म में एंडी सर्किस और जो क्रेविट्ज भी नजर आने वाले हैं. ट्रेलर में दोनों का लुक भी देखने को मिला.
हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' का ट्रेलर रिलीज.

रॉबर्ट पैटिनसन की मोस्ट अवेटेड हॉलीवुड फिल्म 'द बैटमैन' का ट्रेलर रविवार को रिलीज हो चुका है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. मैट रीव्स के निर्देशन में बनी द बैटमैन के ट्रेलर में रॉबर्ट पैटिनसन सुपरहीरो बनकर शानदार एक्शन करते दिखे. वहीं दूसरी ओर एंडी सर्किस और जो क्रेविट्ज के लुक को भी काफी पसंद किया जा रहा है.

बात करें द बैटमैन के ट्रेलर की तो इसे यूट्यूब पर जारी किया गया है. रिलीज होने के महज कुछ ही घंटे में इसे यूट्यूब पर 1,452,403 खबर बनने तक) बार देखा जा चुका है. एक्शन से भरपूर द बैटमैट की धमाकेदार ट्रेलर देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म के ट्रेलर में इतना एक्शन है तो पूरी फिल्म एक्शन का पावर पैक होगी. फिल्म में बैटमैन बदला लेते हुए दिखाई देंगे. फिल्म में रॉबर्ट पैटिनसन के साथ जो क्रेविट्ज, पॉल डानो, कोलिन फैरेल और जेफ्री राइट जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आएंगे.

बता दें कि द बैटमैन इसी साल जून में रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई. पहले भी फिल्म को लेकर कई तारीखों की घोषणा की जा चुकी है, लेकिन आखिरकार द बैटमैन अगले साल मार्च में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हालांकि धामकेदार और एक्शन से भरपूर ट्रेलर में फिल्म की झलक देखने के बाद फैंस को मार्च तक का भी इंतजार मुश्किल हो रहा है.

यहां देखिए द बैटमैन का ट्रेलर-  

अन्य खबरें