रॉकी और रानी की प्रेम कहानी फिल्म की शूटिंग शुरू, देखें रणवीर सिंह- आलिया भट्टा का फर्स्ट लुक

Smart News Team, Last updated: Fri, 20th Aug 2021, 2:17 PM IST
  • आलिया भट्ट ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो शेयर कर बताया की उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग शुरू कर दी है. इस वीडियो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का फर्स्ट लुक भी देखने को मिल रहा है. 
रॉकी और रानी का फर्स्ट लुक

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की घोषणा कुछ महीने पहले ही की गई थी. जबसे इस फिल्म की घोषणा हुई है दर्शकों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. अब इस फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. जी हां आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर शूटिंग शुरू होने की एक झलक को शेयर किया है. इस वीडियो में ये भी देखने को मिल रहा है कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म में किस अंदाज में नजर आने वाले हैं. आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर की है उसमें देखने को मिल रहा है उन्होंने शिफॉन साड़ी और बैकलेस ब्लाउज पहन रखा है.

 इस वीडियो में आलिया भट्ट का हेयरस्टाइल भी एक दम अलग 90 के दशक की एक्ट्रेस जैसा देखने को मिल रहा है. साथ ही माथे पर बिंदी लगाए आलिया एक दम अलग लग रही हैं. तो वहीं रणवीर सिंह की बात कि जाए तो उन्होंने एनिमल प्रिंटस और ब्राइट कलर का आउटफिट पहन रखा है. इसके साथ ही रणवीर सिंह गले में चेन और कानों में स्टड्स पहने हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो देखने के बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि रणवीर सिंह फिल्म में टपोरी टाइप लुक में दिखाई देंगे. 

रिया कपूर ने करण संग शादी पर नहीं बुलाए बॉलीवुड सेलेब्स, अब कार्ड दे बताया क्यों

णवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा वीडियो में कऱण जौहर, मनीष मल्होत्रा और दूसरे क्रू मेंबर भी देखने को मिल रहे हैं. तो वहीं वीडियो के बैकग्राउंट में करण जौहर की अवाज भी सुनने को मिल रही है. वो बोल रहे हैं रॉकी और रानी बिलकुल तैयार है, तो चलिए उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत करते हैं, लाइट्स कैमरा और एक्शन.

 

अन्य खबरें