रोहनप्रीत सिंह का खुलासा, ऐसे हुई नेहा कक्कड़ संग लव स्टोरी की शुरूआत

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Nov 2020, 2:29 PM IST
  • रोहनप्रीत सिंह ने अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ की लव स्टोरी के बारे में बात की और अपने सोंग ‘नेहू द व्याह’ के उनकी असल जिंदगी में कितनी सच हुई और कैसे ये बताया है. उनकी लव स्टोरी थोड़ी फिल्मी और सबसे अलग जान पड़ती है.
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह का रोमांटिक अंदाज

मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी के अटूट बंधन में बंध गए। दिल्ली के गुरुद्वारे में हुए समारोह में दोनों से शादी रचाई। हालांकि इससे पहले नेहा के रोका से लेकर हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही हैं. काफी बार हमने काफी फ़िल्मों और काफी लोगों से सुना है और अक्सर फ़िल्मों में हीरो को हीरोइन से पहली नजर में ही प्यार हो जाता है. 

ऐसा ही पहली नजर का प्यार नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह के बीच हुआ है इस बात का खुलासा रोहनप्रीत सिंह ने किया है. दोनों का शादी करने से पहले ही एक गाना आया था ‘नेहू द व्याह’ जिसमें ये दोनों पहली बार ही साथ नजर आए थे. और रोहनप्रीत ने बताया कि वो पहली बार भी ‘नेहू द व्याह’ के सेट पर ही मिले थे. रोहनप्रीत सिंह बताते हैं कि वो पहली बार अपने सोंग ‘नेहू द व्याह’ के सेट पर ही मिले थे. उन्हें नहीं पता था कि ये गाना उनकी जिंदगी में उनकी लव स्टोरी की शुरूवात बनेगा.

कपिल शर्मा ने किया दिव्या से सवाल, पति भूषण से नैना लड़ाने का समय कैसे मिला

 बता दें कि ‘नेहू द व्याह’ के गाने की लाइंस खुद नेहा कक्कड़ ने ही लिखा है इस बात को खुद रोहनप्रीत सिंह कन्फर्म करते हुए कहते है कि उन्हें नहीं पता कि नेहा ने ये गाने की लाइंस कैसे लिखी है. उन्हें ये भी नहीं पता था कि ये गाना उनकी जिंदगी में एक दिन सच हो जाएगी उन दोनों की सच में शादी हो जाएगी और एक नयी जिंदगी की शुरूवात होगी. इस गाने ने उनकी जिंदगी को एक नया रूप दिया है.

 उनकी जिंदगी ही बदल गयी है. उनका यह भी कहना है की उनका नेहा कक्कड़ से पहली नजर वाला प्यार ही है. उनको नेहा से पहली नजर में ही प्यार हो गया था. नेहा की तारीफ में उन्होंने कहा कि नेहा एक जमीन से जुड़ी लड़की है. वो खुदको एक आम लड़की की तरह ज्यादा समझती है एक फेमस सिंगर से पहले. जब मैंने उनको समझा और जाना तो उन्हें उनसे प्यार हो गया और उन्होंने नेहा को प्रपोज करने का सोचा और एक दिन सारी हिम्मत जुटा कर उन्होंने अपनी दिल की बात नेहा से कह दी. नेहा ने उनको हां कर दिया जिसके लिए वो भगवान के बहुत आभारी हैं और बेहद खुश है कि नेहा ने हां कहा और दोनों ने साथ में अपनी रजामंदी से शादी कर ली, अपनी जिंदगी की नयी शुरूवात की.

अन्य खबरें