रोहनप्रीत सिंह ने पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए लिखा खास मैसेज, कहा- भगवान हो तुम

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 2:28 PM IST
  • रोहनप्रीत सिंह ने अपने नए वीडियो सांग एक्स कालिंग की खबर अपने इंस्टाग्राम पर दी है. उन्होंने अपनी पत्नी नेहा कक्कड़ के लिए भी प्यार भरा नोट लिखा है. जिसमे उन्होंने कहा हैं की जिंदगी मैं साक्षात् भगवान बनकर उनकी लाइफ में उनकी बेटर हाफ बनकर आयी हैं. 
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह

बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की अभी हाल मे ही शादी हुई है. फिहल फिलहाल वो मैरिड लाइफ का लुफ्त है. रोहनप्रीत सिंह का नया वीडियो सांग भी “एक्स कालिंग” भी रिलीज़ हो गया है. इस गाने मे छोटे परदे की टीवी एक्ट्रेस अवनीत कौर के साथ रोहनप्रीत सिंह नजर आएंगे. रोहनप्रीत ने अपने इस गाने के आने के एलान के साथ नेहा कक्कड़ के लिए अपने प्यार का इजहार प्यार भरा नोट अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. फैन्स को उनका ये गाना बेहद ही पसंद आ रहा हैं.

रोहनप्रीत सिंह ने अपने इंस्टाग्राम के कैप्शन मे लिखा की उनका नया वीडियो सांग रिलीज़ हो रहा हैं. वो इसके अलावा भी कुछ और बताना चाहते है. उन्होंने कहा की उनकी लाइफ मे जो भी कुछ अच्छा हो रहा ह उनकी वाइफ नेहा के कारण हो रहा है. इस बात पर किसीकी नजर न लगे. जब से नेहु उर्फ़ नेहा उनकी लाइफ मे आई हैं तबसे उनकी लाइफ मई सारी चीजे अच्छी हो रही है. उनको ऐसा लग रहा हैं की खुद भगवान साक्षात उनकी लाइफ में आ गए है. 

View this post on Instagram

Yeahhhh!! Song is finally Out Now Guys.. I wana Tell you something. “My Wife” @nehakakkar This is All Because of Her. Touchwood Jab se Nehu meri Life mein aye hain Tab se he Mere saath Sab kuch bahut Acha ho rha hai. I Feel ki Insaan k Roop mein Khud Bhagwaan Mere Pass Meri Life Mein Aagaye hai. Mujhe lagta hai ki main kuch nhi thaa aur Nehu ne mujhe haath lgaya aur mujhe HEERA Bana diya.. Ye jo gaana hai #ExCalling ye Bhi Nehu ne hi select kiya hai because She just loved this Song. Yes She is The NEHA KAKKAR nd still she agreed to became a part of it, which is truly a blessing for me. I don’t knw Nehu main aapka thanks kaise karu. Babuu i am really really lucky to have you as my Better Half. Thank you sooo much my babuuuuuu. I LOVE YOU ALOTTTT ND THANKS FOR BEING THERE FOR ME During EVERY SINGLE MOMMENT OF My life!!!❤️😇🥺❤️ Big Big Thanks to the Whole Team @babbu11111 @tonykakkar @anshul300 @musicenzo @gurinderrbawa @avneetkaur_13 @aadilkhann @itsjassilohka @rana_sotal @raghav.sharma.14661 #TEAM #DMF ❤️🙌🏻

A post shared by Rohanpreet Singh (@rohanpreetsingh) on

शाहरुख खान ने जब कहा था अक्षय कुमार के साथ कभी काम नहीं कर पाऊंगा

उन्होंने ये भी कहा की उन्हें लगता है वो कुछ नहीं थे, पर नेहा ने जैसे ही उनको हाथ लगाया वो हीरा बन गए. उनका नया गाना “एक्स कालिंग” नेहा ने ही उनके लिए सेलेक्ट किया था, क्योंकि नेहा को ये गाना बहुत पसंद आया और नेहा उस गाने का हिस्सा भी बनी जोकि उनको एक आशीर्वाद प्रतीत होता है. उन्होंने नेहा को थैंक यू भी कहना चाहा पर यह उनको काफी नहीं लगता हैं. वो खुद को लकी महसूस करते हैं की उनकी बेटर हाफ नेहा है. वो नेहा से बेहद प्यार करते हैं. वो नहीं चाहते की नेहा उनसे कभी दूर हो. वो अपनी पूरी जिंदगी नेहा के साथ ही रहना हैं.

अन्य खबरें