RRR Movie postponed: 7 जनवरी को रिलीज नहीं होगी राजमौली की फिल्म RRR, कोरोना बना कारण
- देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे के बीच ज्यादातर राज्यों में सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया है. ऐसे में 7 जनवरी को रिलीज होने वाली मशहूर फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR (आरआरआर) की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते मामलों का असर अब एक बार फिर फिल्मी जगत पर भी पड़ता दिख रहा है. आरआरआर फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस को साल 2022 के पहले दिन बुरी खबर सुनने को मिल गई. बता दें कि 7 जनवरी को रिलीज होने वाली मशहूर फिल्म डायरेक्टर एसएस राजामौली की अपकमिंग फिल्म RRR (आरआरआर) की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि अभी तक फिल्म की अगली रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया गया है.
तरण आदर्श ने इंस्टाग्राम पर जानकारी देते हुए कहा है कि हमारे अथक प्रयासों के बावजूद कुछ स्थितियां हमारे नियंत्रण से बाहर हैं, क्योंकि कई भारतीय राज्य सिनेमाघरों को बंद कर रहे हैं, हमारे पास फिल्म को लेकर आपके उत्साह को बनाए रखने के लिए ये कहने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है. हम सही समय पर भारतीय सिनेमा के गौरव को वापस लाने का वादा करते हैं और हम करेंगे. बता दें कि फिल्म आरआरआर तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी.
Year 2021: बॉक्स ऑफिस पर महज ‘सूर्यवंशी’ हिट, ‘83’ ने भी किया निराश
मालूम हो कि कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे हो लेकर सभी राज्य की सरकारों ने शहर में पाबंदियां लगानी शुरू कर दी हैं. ज्यादातर राज्यों में सरकारों ने सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है. ऐसे में इस समय रिलीज होने वाली फिल्में खास कमाई नहीं कर पा रही हैं. इस नुकसान के चलते 7 जनवरी को रिलीज होने वाली RRR (आरआरआर) फिल्म को पोस्टपोंड करने का फैसला लिया गया है. हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह की फिल्म 83 भी इन्हीं कारणों से कुछ खास कमाई नहीं कर पाई है.
अन्य खबरें
Year 2021: बॉक्स ऑफिस पर महज ‘सूर्यवंशी’ हिट, ‘83’ ने भी किया निराश
न्यूयार्क में इस तरह सर्दियों का लुफ्त उठा रही हिना खान, देखें फोटोज
नुसरत जहां ने किया यशदास गुप्ता संग अपनी लव स्टोरी का खुलासा, बोलीं- मेरा प्यार मेरी पसंद..
बॉलीवुड में पैर पसार रहा कोरोना, अब नोरा फतेही और शिल्पा शिरोडकर हुईं कोविड पॉजिटिव