रुबीना दिलैक और पारस छाबड़ा के सॉन्ग गलत को मिले शानदार व्यूज

Smart News Team, Last updated: Wed, 7th Apr 2021, 10:00 PM IST
  • टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस रूबीना दिलाईक और पारस छाबड़ा का लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो "Galat" 6 अप्रैल को यूट्यूब पर रिलीज हुआ है. इस गाने में परस छाबड़ा एक विलन का किरदार निभाते हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसे देख फैंस चौक गए हैं.
रुबीना दिलैक और पारस छाबड़ा

टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस और पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलेक बीते दिनों से अपने एक लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी सुर्खियों में बनी हुई थी. हालांकि कुछ समय पहले ही रुबीना दिलैक का उनके पति अभिनव शुक्ला के साथ "मरजानया" गाना रिलीज हुआ था. जिसके बाद अब पारस छाबड़ा के साथ अपने एक लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो को लेकर चर्चा में बनी हुई है.

 6 अप्रैल को रूबीना दिलेक और पारस छाबड़ा का गाना, जिसका टाइटल "Galat" है रिलीज हुआ है. रिलीज होने के तुरंत बाद यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. इस गाने में रुबीना दिलैक को पारस छाबड़ा से धोखा मिलता है. पारस छाबड़ा को इस अंदाज में देख फैंस काफी शोक्ड दिखाई दिए है.टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलाईक और पारस छाबड़ा का गाना "Galat" के रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. 

लेटेस्ट वीडियो में दिखा मौनी रॉय का बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज, देखें किलर लुक

इस गाने में रूबीना दिलाईक और पारस छाबड़ा पति-पत्नी के रूप में दिखाई दे रहे हैं. लेकिन पारस छाबड़ा रुबीना दिलैक की दौलत को पाने के लिए रूबीना के साथ प्यार में धोखा करते हैं. इस गाने में पारस छाबड़ा एक विलेन की भूमिका में दिखाई दिए है. पारस छाबड़ा के इस अंदाज ने उनके फैंस को चौका दिया है. रुबीना दिलैक और पारस छाबड़ा के इस गाने को जानी-मानी सिंगर अनीश कौर ने गाया हुआ है. फैंस को दोनो का यह गाना बहुत पसंद आया है.

 

अन्य खबरें