सोनू सूद ने की यू्क्रेन में फंसे छात्रों की मदद, स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर किया धन्यवाद

Pallawi Kumari, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 10:20 AM IST
  • कोरोना महामारी के बाद अब एक्टर सोनू सूद फिर से मसीहा के रूप में सामने आएं. उन्होंने रूस और यूक्रेन युद्द में सीमा में फंसे भारतीय छात्रों को बाहर निकालने की कोशिश की. स्टूडेंट ने वीडियो बनाकर शेयर किया और सोनू सूद का धन्यवाद किया है.
सोनू सूद (फोटो साभार-इंस्टाग्राम)

यूक्रेन और रूस दो देशों के बीच युद्ध से अभी पूरी दुनिया चिंता की स्थिति में है. वहीं भारत के कई छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं. यू्क्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने की हर संभव कोशिश की जा रही है. अब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जरूरमंदों की मदद के लिए आगे आएं है. उन्होंने यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को वहां से निकालने में मदद की. छात्र ने खुशी जाहिर करते हुए वीडियो शेयर किया और सोनू सूद का धन्यवाद किया है.

कोरोना काल में सोनू सूद अपनी दरियादिली के कारण लोगों के बीच मसीहा बनकर सामने आए. कई लोग उन्हें अपना मसीहा मानते हैं. उन्होंने कोरोना के दौरान भी कई जरूरतमंद और गरीब लोगों की सहायता की थी. अब एक बार फिर से सोनू यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं.

Pathaan Teaser: पठान के साथ शाहरुख खान की धमाकेदार वापसी, दीपिका और जॉन भी करेंगे धमाका

यू्क्रेन में पढ़ रहे भारतीय छात्र ने वीडियो शेयर करते हुए मदद के लिए सोनू सूद का शुक्रिया किया है. वीडियो में छात्र कहता है-'मैं कीव में लंबे समय तक फंसा रहा. सोनू सूद सर और उनकी टीम ने हमें वहां से निकलने में मदद की. उनकी मदद से ही हम अब अपेक्षाकृत सुरक्षित जगह लविवि में हैं. आखिरकार हम यूक्रेन से बाहर हैं और अब भारत पहुंचेंगे. 

सोनू सूद की टीम ने इसके लिए हमारी काफी मदद की है ये उनकी वजह से ही हो पाया कि हम यहां हैं. वो हमेशा हमसे पूछते हैं कि हम कैसे हैं और साथ ही वह आर्थिक रूप से भी हमारी मदद कर रहे हैं. सोनू सूद सर और उनकी टीम का धन्यवाद.'

सोनू सूद ने ट्विटर पर स्टूडेंट के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- 'हम खुशकिस्मत हैं कि हमने कई छात्रों को सही सलामत, बॉर्डर के पार करवा दिया है. हमें कोशिश करते रहना है, उन्हें हमारी जरूरत है. रोमानिया और पोलैंड में भारत सरकार की एंबेसी को धन्यवाद.

फिल्म Ponniyin Selvan से ऐश्वर्या का लुक देख फैंस हुए इंप्रैस, इस दिन रिलीज होगा पार्ट 1

 

अन्य खबरें