करीना कपूर के छोटे बेटे 'जहांगीर' नाम पर ट्रोल करने वालों को सबा अली खान ने दिया करारा जवाब

Priya Gupta, Last updated: Thu, 9th Sep 2021, 4:01 PM IST
  • करीना कपूर ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखा है. जिसके बाद से ट्रोलर उन्हें ट्रोल करने लगे. 
करीना कपूर

करीना कपूरा खान के दूसरे बेटे के नाम को लेकर काफी ट्रोल किया जा रहा है. करीना ने अपने छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखा है, लोगों को ये बात बिल्कुल भी पसंद नहीं आई और नाम को लेकर ट्रोल करने लगे. हालांकि इस बात पर करीना और सैफ अली खान ने कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने जवाब दिया है. सबा अली खान ने भाभी करीना कपूर और भतीजे जेह की एक फोटो शेयर की है और उसके साथ ही उन लोगों को सलाह दी है जेह के नाम को लेकर कमेंट कर रहे हैं.

सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपनी भाभी और भतीजे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि 'मम्मा और जान जेह. मां अपने गर्भ में बच्चे को रखती है और उसे एक जिंदगी देती है. माता और पिता को ही बच्चे से जुड़े सारे अधिकार हैं कि वह कैसे बड़ा होगा और उसका क्या नाम होगा. कोई दूसरा यह नहीं कर सकता है, फिर वह चाहे परिवार के सदस्य ही क्यों न हों.

इस साल की गणेश चतुर्थी परिवार के साथ सेलिब्रेट नहीं करेंगे सलमान खान, जानें वजह

बच्चे के लिए सलाह जरूर दे सकते हैं लेकिन ये माता-पिता का हक होता है कि वह अपने बच्चे को कैसे पाल पोश कर बड़ा करना चाहते हैं. यह आपको याद दिलाने की कोशिश है कि इस बात का सम्मान करें. आज, कल और हमेशा. लव यू भाब्स और बेबी जेह. बुआजान की तरफ से प्यार.' इस तरह उन्होंने नाम को लेकर निशाना साधने वालों को जवाब दिया है. इस फोटो पर फैन्स के भी तरह-तरह के रिएक्शन आने लगे हैं.

अन्य खबरें