सबा पटौदी से यूजर ने कहा- करीना आपके पोस्ट पर रिप्लाई नहीं करती, मिला करारा जवाब

शर्मीला टैगोर और दिवंगत क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी की बेटी सबा अली खान अक्सर लाइमलाइट से दूर रहती हैं. सबा सैफ अली खान और सोहा अली खान की बहन हैं. अपने स्टार भाई-बहनों से अलग सबा ने ज्वेल डिजाइनिंग को अपना करियर बनाया. काफी दिनों से सबा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनका इंस्टा उनके परिवार की तस्वीरों से भरा हुआ है.
हाल ही में सबा ने एक तस्वीर शेयर की. तस्वीर में सबा अपनी भाभी यानी करीना कपूर के साथ और एक दोस्त के साथ खड़ी हैं. तस्वीर में तीनों लोग ब्लैक आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर पर कई लोग कमेंट करने लगे वहीं एक यूजर ने ऐसा सवाल किया जिसका जवाब सबा को देना ही पड़ा. तस्वीर शेयर करते हुए सबा ने लिखा- 'अब भी डिवा?' इस तस्वीर को शेयर करते ही उनकी पोस्ट पर कमेंट की लाइन लग गई है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'करीना कभी आपके कमेंट का रिप्लाई नहीं करती हैं. फिर भी आप उनकी तस्वीर शेयर करती रहती हैं.' यूजर का कमेंट देख सबा अपने आप को रोक नहीं पाईं और उन्होंने इसका जबाव देते हुए कहा- "मैं अपनी भाभी से बहुत प्यार करती हूं, खुद से सच बोलना जरूरी है." सबा का यह कमेंट सोशल मीडिया में चर्चाओं का विषय बना हुआ है.
सबा इससे पहले भी अपने परिवार की कई तस्वीरे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर चुकी हैं. सबा शर्मीला टैगोर की दूसरे नंबर की संतान हैं और एक सफल बिजनेस वुमन हैं.
अन्य खबरें
पवन सिंह ने किससे कहा 'बदनाम कर दोगी', गाने के वीडियो ने बटोरे 56 मिलियन व्यूज
खेसारी लाल ने परमिला घोष से कहा 'मौका देके देखS', गाने पर ताबड़तोड़ आ रहे व्यूज
प्रियंका पंडित के फनी वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
गोवा वेकेशन एंजॉय करने पति विक्रांत संग रवाना हुईं मोनालिसा