सामने आया करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम, जेह का जानिए असली नाम

Smart News Team, Last updated: Mon, 9th Aug 2021, 11:23 PM IST
सैफ़ अली खान और करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का नाम बेबो की किताब के ज़रिए सामने आया है। अब तक तैमूर के छोटे भाई का नाम जेह बताया जा रहा था। जानिए करीना सैफ के छोटे बेटे का नाम।
सामने आया करीना कपूर और सैफ अली खान के छोटे बेटे का नाम, जेह का जानिए असली नाम

करीना कपूर खान ने कुछ महीने पहले ही अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया है। दूसरे बेटे को जन्म देने के साथ ही इसके नाम की खूब चर्चाएं हो रही थी लेकिन ये नाम अब तक सामने नहीं आया था। लेकिन आख़िरकार करीना कपूर खान और सैफ़ अली खान के दूसरे बेटे के नाम से पर्दा उठ चुका है। बॉलीवुड हंगामा की ख़बर की माने तो सैफ़ और करीना के दूसरे बेटे का नाम जहांगीर है। हालांकि, करीना कपून ने अपने दूसरे बेटे का निक नेम ‘जेह’ पहले ही रिवील कर दिया था।

सैफ़ अली खान और करीना कपूर खान के दूसरे बेटे का नाम बेबो की किताब के ज़रिए सामने आया है। इस किताब का नाम करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबिल: द अल्टीमेट मैनुअल फॉर मॉम्स-टू-बी है। यह किताब प्रेगनेंसी और उसके बाद के करीना के अनुभव के आधार पर लिखी गई है, जिसके सह लेखिका अदिति शाह भीमजयानी हैं। यह किताब प्रेगनेंसी के अलग अलग स्टेज में क्या होता है और डिलिवरी के बाद क्या होता है। इस विषय में लिखी गई है।

बिग बॉस ओटीटी में पहले ही दिन हुई शमिता शेट्टी की भयंकर लड़ाई, कारण है ये

इस किताब के ज़्यादातर हिस्से को विशेषज्ञों ने लिखा है। इसके साथ ही करीना कपूर के प्रेगनेंसी के अनुभव को किताब में काफ़ी जगह दी गई हैं। इस किताब में करीना कूपर ने अपने दूसरे बेटे का ज़िक्र किया है। अपनी किताब में करीना कपूर ने न सिर्फ़ छोटे बेटे के नाम का ज़िक्र किया है बल्कि उसकी फ़ोटो भी शेयर की है।

 

बता दें कि करीना कपूर और सैफ़ अली खान ने अब तक अपने दूसरे बेटे का फ़ोटो शेयर नहीं किया है। कुछ दिनों पहले करीना कपूर ने छोटे बेटे की फ़ोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। लेकिन इसमें जहांगीर का चेहरा नहीं दिख रहा था। बता दें कि करीना कपूर ने अपने दूसरे बेटे को फ़रवरी महीने में जन्म दिया है।

अन्य खबरें