छोटे बेटे जहांगीर के नाम पर सैफ-करीना ट्रोल, जमकर मचा बवाल
_(13)_1628604020583_1628604028412.jpg)
करीना कपूर खान और सैफ अली खान फरवरी में दूसरी बार माता पिता बने। इससे पहले दोनों का बड़ा बेटा तैमूर है जिनके नाम पर खूब विवाद हुआ था। एक बार फिर यही दोबारा से पटौदी परिवार में हो रहा है। दरअसल हाल में ही खुलासा हुआ कि करीना कपूर के छोटे बेटे का नाम जहांगीर है। इसे लेकर सोशल मीडिया पर सैफ अली खान और करीना कपूर को जमकर ट्रोल किया गया। दोनों को ट्विटर पर कुछ यूजर ने भला बुरा तक कहा तो कुछ ने सपोर्ट किया।
करीना कपूर खान और सैफ अली खान दोनों ही ट्विटर पर मंगलवार को ट्रेंड हुए। यहां तैमूर के छोटे भाई के नाम को लेकर विवादों देखने को मिला। करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने छोटे बेटे का नाम जहांगीर रखा है और यूजर ने मुगल शासक जहांगीर के नाम से जोड़कर स्टार कपल को ट्रोल किया। लोगों ने कहा कि वह कलाम, जाकिर या अन्य नाम क्यों नहीं रखते तो वहीं कुछ ने अन्य बातें लिखकर स्टार्स को ट्रोल किया।
Looks like #KareenaKapoorKhan and #SaifAliKhan will form the Team of the Mughal Ruler,
— Rajul (@Rajul09014971) August 10, 2021
First #taimur and now #Jehangir.
Who will be next .....😲😛 pic.twitter.com/hIUH9Ac3ba
बता दें तैमूर अली खान के नाम पर भी जमकर विवाद हुआ था। बड़े बेटे का नाम तैमूर का नाम पर सैफ को सफाई तक देनी पड़ गई थी। दरअसल तैमूर एक तुर्की क्रूर शासक था। लेकिन बाद में सैफ ने मीडिया में सफाई देते हुए कहा था कि वह शासक तिमूर था लेकिन उनके बेटे का नाम तैमूर है जिसका मतलब होता है लोहा। अब जहांगीर नाम को लेकर विवाद जारी है। इससे पहले सामने आया था कि करीना के छोटे बेटे का नाम जेह है।
#SaifAliKhan and #KareenaKapoorKhan keeps their new born baby name Jehangir and m surprised they are being trolled for the name.🤣🤣 Dnt worry the new Jehangir is cute n sweet, he wont conquer #India. Have a life peopl. Its their personal life none f r business. #PositiveVibes pic.twitter.com/xzT7Ljg87A
— cheikaba h (@CheikabaH) August 10, 2021
After #Taimur #KareenaKapoorKhan is here with another attraction ... JAHANGIR - The Barbaric ... Soon we all will get live telecast of another invader's Sussu n Potty pic.twitter.com/GlKHe5hFQO
— Indic Spectrum (@IndicSpectrum) August 10, 2021
Looks like #KareenaKapoorKhan and #SaifAliKhan will form the Team of the Mughal Ruler,
— Rajul (@Rajul09014971) August 10, 2021
First #taimur and now #Jehangir.
Who will be next .....😲😛 pic.twitter.com/hIUH9Ac3ba
"Taimur" was a terrorist who massacred lakhs of Hindus, "Jahangir" was the one who on 16 June 1606, ordered Guru Arjan Dev Ji, fifth Sikh Guru tortured for 5 days and killed the Guru as he refused to stop preaching his message of God as started by Guru Nanak Dev Ji. #SaifAliKhan pic.twitter.com/OGPdkjXqTf
— Oxomiya Jiyori 🇮🇳 (@SouleFacts) August 10, 2021
अन्य खबरें
करीना कपूर हंसल मेहता की थ्रिलर फिल्म एकता कपूर के साथ करेंगी प्रोड्यूस
संजय लीला भंसाली के इस प्रोजेक्ट में आलिया भट्ट आएंगी नजर? ऐसी है चर्चा
दिशा पटानी ने शेयर किया बेहद खूबसूरत लुक, देखें फोटो
शहनाज गिल के स्टाइलिश लुक ने इंटरनेट पर मचाया धमाल