सैफ-करीना के बेटे तैमूर के हमशक्ल जार्यन को देख दंग रह गए लोग, सोशल मीडिया पर वायरल हुई PHOTO
- सोशल मीडिया पर एक बच्चे की फोटो वायरल हो रही है, जिसे सैफ अली खान और करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर की कार्बन कॉपी कहा जा रहा है. फोटो देख फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं. आप भी वायरल फोटो में इस बच्चे को देखेंगे तो दंग रह जाएंगे.

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और एक्ट्रेस करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर अली खान पटौदी सबसे ज्यादा चर्चा और लाइमलाइट में रहने वाले स्टारकिड में हैं. जन्म के बाद से ही तैमूर अपने नाम और लुक को लेकर सुर्खियों में है. तैमूर की पॉपुलैरिटी छोटी सी उम्र में ही किसी बड़े स्टार से कम नहीं. यही कारण है कि पैपराजी की नजर तैमूर पर खूब रहती है. लेकिन इस बार तैमूर के कारण कोई और चर्चा में आ गया, जिसे तैमूर का हमशक्ल बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर इस बच्चे की फोटो खूब वायरल हो रही है.
वायरल हो रही फोटो में जो बच्चा है उसका नाम जार्यन थापर बताया जा रहा है. जार्यन हूबहू तैमूर की तरह दिख रहा है. यूजर्स भी फोटो देख दंग रह गए. वायरल फोटो में एक साइट तैमूर दिखाई दे रहा है और दूसरी साइड जार्यन. दोनों को देख अंदाजा लगाना मुश्किल है कि इनमें से तैमूर कौन है और जार्यन कौन है. इस फोटो को सेलिब्रेटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसके बाद से यह सोशल मी़डिया पर छाई हुई है.
जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल से 'मीत' एक्ट्रेस सोनिका हांडा पर भड़का गोंड आदिवासी समाज
तैमूर और जार्यन की फोटो देख फैंस अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कुछ लोगों को दोनों बच्चों को कंपेयर करना पसंद नहीं आ रहा है तो कुछ यूजर्स कमेंट में जार्यन को सुपरक्यूट बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा माशाअल्लाह, तो एक ने जार्यन को तैमूर का डुप्लीकेट बताया. वहीं एक यूजर को ये तुलना पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा किसी भी बच्चे को किसी के साथ तुलना मत करो.
तड़पा गया अहान-तारा की फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर, घिसी पिटी कहानी कैसे जीतेगी दर्शकों का दिल?
अन्य खबरें
तड़पा गया अहान-तारा की फिल्म ‘तड़प’ का ट्रेलर, घिसी पिटी कहानी कैसे जीतेगी दर्शकों का दिल?
जातिसूचक शब्द के इस्तेमाल से 'मीत' एक्ट्रेस सोनिका हांडा पर भड़का गोंड आदिवासी समाज
ठगी मामले में शिल्पा शेट्टी और मां सुनंदा को पुलिस की क्लीन चिट, सहयोगियों की बढ़ी मुश्किलें
Chhath Puja 2021: मैथिली ठाकुर की आवाज में सुनिए छठी मैया का गीत 'चाननहि काठ केर नैय्या'