बेटे तैमूर अली खान के साथ खेती करते नजर आए सैफ अली खान, फोटो हो रही वायरल

Smart News Team, Last updated: Sat, 7th Nov 2020, 5:39 PM IST
  • करीना कपूर खान और सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान आए दिन किसी ना किसी कारण से सुर्खियों में छाए रहते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है. दरअसल तैमूर की उनके पापा के संग एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो सैफ के साथ खेती करते दिख रहे हैं.
सैफ अली खान और तैमूर अली खान फोटो साभार-हिंदुस्तान

सैफ अली खान और करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान की फोटो आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है. एक बार फिर से ऐसा ही देखने को मिल रहा है. दरअसल तैमूर अली खान की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जिसमें वो अपने पिता के संग खेती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोटो को देखने के बाद ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि खेती को तैमूर खूब एंजॉय कर रहे हैं.

फोटो में तैमूर शॉर्ट्स और टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. तो वहीं अगर सैफ अली खान की बात करें तो वो ब्लैक टी-शर्ट और व्हाइट पजामा पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. बता दें पटौदी पैलेस की है ये फोटो, सैफ कुछ दिनों पहले अपने परिवार के संग यहां गए थे. तैमूर अली खान और सैफ का ये अंदाज फैंस के दिलों को खूब भा रहा है. 

काजल अग्रवाल पति गौतम किचलू संग निकलीं हनीमून पर, सरनेम को लेकर कही ये बात

तैमूर अली खान भले ही उम्र में अभी काफी छोटे हैं, लेकिन अपने माता-पिता से कम पॉपुलर नहीं है. इसके अलावा करीना कपूर खान और सैफ अली खान ने कुछ समय पहले ही ये घोषणा की है कि वो जल्द ही दूसरे बच्चे के माता-पिता बनने वाले हैं. जिसे लेकर ये कपल काफी एक्साइटेड भी नजर आ रहा है. आए दिन सोशल मीडिया पर करीना का प्रेग्नेंसी लुक वायरल होता रहता है. 

अन्य खबरें