दादा के नक्शेकदम पर चल रहे हैं सैफ अली खान के लाड़ले इब्राहिम,क्रिकेट खेलते दिखे
- एक्टर सैफ अली खान के बड़े नवाबजादे इब्राहिम अली खान की एक फोटो इनदिनों खूब वायरल हो रही है. ये फोटो सैफ की बहन सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. भतीजे की फोटो शेयर करते हुए सबा ने लिखा- क्या दादा की राह पर चल रहे हैं?

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान हमेशा ही खबरों में बने रहते हैं. तैमूर ऐसे स्टार किड में से एक हैं जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहते हैं. वहीं सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान भी अपनी एक्टिविटी को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. हाल ही में उनकी एक फोटो सामने आई,जिसमें इब्राहिम क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
सैफ अली खान की बहन सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भतीजे की एक फोटो शेयर की है. फोटो में इब्राहिम फुल क्रिकेट गियर में नजर आ रहे हैं. इस फोटो में इब्राहिम क्रिकेट खेलते हुए दिखे. इस फोटो को शेयर करते हुए सबा कैप्शन में लिखती हैं- इसमें कोई शक नहीं कि..एक चौका!! इब्राहिम अली खान. क्या आपको लगता है कि ये अपने दादा की तरह टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेलेगा? हां या नहीं कमेंट में मुझे बताएं. इसके बाद उनके इस पोस्ट पर खूब कमेंट आ रहे हैं.
सैफ अली खान से अक्सर इंटरव्यू के दौरान इब्राहिम के एक्टिंग करियर को लेकर सवाल किया जाता है. स्पॉटबॉय को दिए एक इंटरव्यू के दौरान सैफ ने कहा था कि- इब्राहिम एक्टिंग में करियर बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं. मैं पसंद करूंगा अगर मेरे बच्चे एक्टिंग के तौर पर अपना करियर चुनने हैं.
तीसरी बार मां बनने जा रहीं एक्ट्रेस लीजा हेडन, जून में देंगी बच्चे को जन्म
अन्य खबरें
सुरभि चंदना ने वीडियो शेयर कर फ्लॉन्ट किया न्यू हेयर स्टाइल, देखिए खूबसूरत लुक
6.5 करोड़ से अधिक बार देखा गया पवन सिंह-आयुषी तिवारी का सॉन्ग मेरे मरद महोदय जी
सॉन्ग रुइया के गाला जईसन में दिखी अरविंद अकेला- सोनालिका की जबरदस्त केमिस्ट्री
गुंजन पंत के ब्लैक & व्हाइट फोटो में छिपे हैं हजारों रंग, सादगी में भी दिखा जलवा