Health Update: सायरा बानो का लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल,अब एंजियोग्राफी के बाद होगा इलाज
- अभिनेत्री सायरा बानो को हाल ही में तबियत बिगड़ने के बाद मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हेल्थ की ताजा जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है. इसलिए उनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर इलाज किया जाएगा.

दिवंगत अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री सायरा बानो पिछले चार दिनों से मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में भर्ती है. तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के खा हिंदुजा अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें ब्लडप्रेशर की समस्या हुई थी. इसके बाद उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, जिसके बाद उन्हें बीते दिन बुधवार को आईसीयू वार्ड में शिफ्ट किया गया. अब उनकी हेल्थ की ताजा जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है. इसलिए उनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर इलाज किया जाएगा.
ई टाइम्स के मुताबिक, सायरा बानो का इलाज कर रहे हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर गोखले ने उनकी सेहत को लेकर बताया कि, उनका लेफ्ट वेंट्रिकुलर फेल हो गया है. इस कारण पहले उनकी एंजियोग्राफी होगी और फिर इलाज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और सबकुछ ठीक रहा तो आज हम उन्हें आईसीयू से बाहर लाकर नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट करेंगे.
डॉक्टर ने आगे कहा कि एंजियोग्राफी के उनके डायबिटीज को कंट्रोल करना जरूरी है. एंजियोग्राफी के पहले सायरा बानो को डिस्चार्ज किया जाएगा और एंजियोग्राफी के लिए उन्हें फिर से एडमिट होना पड़ेगा. उधर फैंस लगातार सायरा बानो से सेहत में जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
कब पड़ती है एंजियोग्राफी की जरूरत- आपको बता दें कि निलय की शिशिलता के कारण शरीर के कुछ जरूरी पार्ट में ब्लड सही तरीके से नहीं मिल पाता. सामान्य एक्स-रे में ये ब्लड साफ तौर पर नजर नहीं आते. इसके लिए एंजियोग्राफी की जरूरत पड़ती है. इससे डॉक्टर को समस्या का पता चलता है.