सलमान-आयुष की फिल्म Antim का गाना चिंगारी ने रिलीज होते ही लगाई आग, वलूचा डिसूजा ने लावणी अंदाज से किया इंप्रेस

Pallawi Kumari, Last updated: Fri, 12th Nov 2021, 12:52 PM IST
  • सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' 26 नवंबर को रिलीज होने वाली है. आज फिल्म से एक और गाना 'चिंगारी' रिलीज किया गया है, जो बेहद शानदार है. वलूचा डिसूजा चिंगारी गाने में मराठी स्टाइल में नजर आ रही है. लावणी सॉन्ग 'चिंगारी' में वचूला का कमाल का डांस देखने को मिल रहा है.
अंतिम द फाइनल ट्रूथ का गाना चिंगारी.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आयुष शर्मा की मचअवेटेड फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' 26 नवंबर को सिनेमघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में एक्ट्रेस महिमा मकवाना लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आएंगी. फैंस फिल्म अंतिम को लेकर काफी एक्साइडेट है. अब जबकि फिल्म के रिलीज होने में कुछ ही समय बचा हुआ है तो मेकर्स की ओर से एक के बाद एक इसके गाने रिलीज किए जा रहे हैं. हाल ही में आयुष और महिमा का रोमांटिक ट्रैक 'होने लगा' रिलीज किया गया था. अब इसके बाद आज फिल्म से एक और गाना 'चिंगारी' रिलीज किया गया है. गाने में एक्ट्रेस वचूला डिसूजा मराठी अवतार में नजर आ रही है. रिलीज होने के बाद से ही मराठी लावणी गाना चिंगारी को काफी पसंद किया जा रहा है.

भाईजान सलमान खान की फिल्मों में एक कॉमन बात यह होती है कि उनकी हर फिल्म में भरपूर एक्शन और डायलॉग के साथ एक धमाकेदार गाना या एक आइटम सॉन्ग जरूर होता है, जो काफी हिट होता है. चिंगारी सॉन्ग भी आपको झूमने पर मजबूर कर देगा और इसे देखकर लगता है कि ये गाना भी मुन्नी बदनाम, मुन्ना बदनाम और जूम जूम की तरह हिट होने वाला है. चिंगारी गाने को गाया है सुनिधि चौहान ने और इसके लिरिक्स लिखे हैं वैभव जोशी ने. चिंगारी गाने को म्यूजिक दिया है हितेश मोदक ने और वचूला डिसूजा गाने में जबरदस्त डांस करती नजर आ रही है.

AAP नेता प्रीति मेनन ने कंगना रनौत के बयान को कहा देशद्रोही, पुलिस से केस दर्ज करने की मांग

अंतिम: द ट्रूथ में में सलमान खान को पंजाबी पुलिस वाले के रोल में और आयुष को एक खतरनाक गैंगस्टर के किरदार में देखा जाएगा. अंतिम मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’की हिन्दी रीमेक है. इसे हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और ओड़िया भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है और प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स द्वारा किया है. 26 नवंबर को फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

यहां देखें चिंगारी गाने का वीडियो-

शादी के बाद भी विक्की-कैटरीना के रोमांस पर लगा ब्रेक, इस कारण हनीमून पर नहीं जाएंगे

अन्य खबरें