सलमान-आयुष की फिल्म 'Antim' के ट्रेलर रिलीज का एलान, इस दिन होगी जीजा-साले में भिड़ंत

Pallawi Kumari, Last updated: Sat, 23rd Oct 2021, 10:57 AM IST
  •  सलमान खान और आयुष शर्मा की एक्शन ड्रामा फिल्म 'अंतिम:द फाइनल ट्रूथ' 26 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब तक फिल्म से सामने आए पोस्टर्स को देखने को बाद फैंस बेसब्री से इसके ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं. आज फिल्म से एक और पोस्टर शेयर किया गया है, जिसमें आयुष खतरनाक राहुलिया लुक में नजर आ रहे हैं.
अंतिम के लिए आयुष शर्मा बने राहुलिया.

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और आयुष शर्मा की मचअवेटेड फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' को देखने के लिए फैंस बेकरार है. भरपूर एक्शन ड्रामा फिल्म में पहली बार पर्दे पर जीजा साले की जोड़ी को देखा जाएगा. साले साहब यानी सलमान खान अपने जीजा आयुष के साथ फिल्म में जबरदस्त मुकाबला करते दिखेंगे. फिल्म में सलमान और आयुष लीड रोल में नजर आने वाले हैं. अब तक फिल्म से कई पोस्टर सामने आ चुके हैं. वहीं इस बीच मेकर्स द्वारा अंतिम से आयुष का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें पहली बार उनके किरदार का खुलासा किया गया. पोस्टर के मुताबिक फिल्म में आयुष राहुल का किरदार निभा रहे हैं जो गैंगस्टर होता है और राहुल से राहुलिया बन जाता है.

सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अंतिम का नया पोस्टर शेयर किया है. इसमें आयुष शर्टलेस दिखाई दे रहे हैं. सिक्स पैक में उनकी दमदार बॉडी भी दर्शकों को खूब लुभा रही है. हाथ में पिस्तौल और माथे में टपकते हुए खून के साथ आयुष इसमें खूंखार गैंगस्टर लग रहे हैं. सलमान ने फोटो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘अंतिम में जब राहुल बना रहुलिया, थिएटर भी खुल गए. ये फिल्म 26 नवंबर को रिलीज होगी.’

Prabhas B'day: हीरो बनना नहीं चाहते थे प्रभास, 'बाहुबली' ने बनाया इंटरनेशनल स्टार, जानें करियर से जुड़ी बातें

फिलहाल फैंस अंतिम के ट्रेलर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. खबरों की माने तो फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. अंतिम: द फाइनल ट्रूथ का ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज किया जा सकता है. ट्रेलर को मुंबई के गेयटी गैलेक्सी सिनेमाघर में लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है.

फिल्म अंतिम में सलमान खान को पुलिस वाले के रोल में और आयुष को गैंगस्टर के किरदार में देखा जाएगा. अंतिम मराठी फिल्म ‘मुलशी पैटर्न’ की हिन्दी रीमेक है. इसे हिंदी सहित तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है जबकि प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स ने किया है.

सुधा चंद्रन ने एयरपोर्ट पर हुई परेशानी की वीडियो शेयर कर PM से की थी अपील, अब CISF ने मांगी माफी

 

अन्य खबरें