फिल्म राधे की रिलीज डेट का ऐलान, सलमान खान एक बार फिर धमाल मचाने को तैयार

Smart News Team, Last updated: Sat, 13th Mar 2021, 1:39 PM IST
  • सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म राधे की रिलीज डेट का ऐलान हो चुका है.
राधे

सलमान खान की मोस्ट अवेडेट फिल्म का इंतजार कर रहे फैन्स के लिए खुशखबरी है, फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी गई है. बॉलीवुड के भाईजान ने फैन्स को वादा किया था कि ईद पर वह अपनी फिल्म से धमाका करेंगे तो अपना कमिटमेंट पूरा उन्होंने कर दिया है. सलमान खान ने ट्विटर पर पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' 13 मई 2021 को रिलीज होगी.

पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है 'ईद का कमिटमेंट किया था, ईद पर ही आएंगे, क्योंकि एक बार जो मैंने.... इस कैप्शन के साथ में सलमान खान ने #RadheOn13thMay#2MonthsToRadhe. लिखा है. फिल्म के रिलीज डेट आने के बाद फैन्स को फिल्म का इंतजार कर रहे है. सलमान खान एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाल मचाते नजर आएंगे.

रा‍केश मिश्रा का नया गाना ‘कुंवारे से पवित्तर बानी’ हो रहा वायरल, देखें वीडियो

बता दें, ये फिल्म प्रभु देवा द्वारा निर्देशित की गई है. फिल्म की रिलीज में महज 2 महीने बचे है. सलमान के फैन्स इस फिल्म को लेकर बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लॉकडाउन खत्म होने के बाद बॉलीवुड की गाड़ी पटरी पर चल पड़ी है. फिल्में रिलीज होने लगी है.सलमान खान की फिल्में एक्शन, ड्रामा, एंटरटेनमेंट का फुल डोज होती हैं और हर ईद पर भाईजान फिल्म रिलीज करते हैं.

 

अन्य खबरें