सलमान खान जल्द शुरू करेंगे पठान की शूटिंग, बिग बॉस 14 में खुद किया कंफर्म
_1613238495508_1613238504149.jpg)
सलमान खान ने खुलासा किया कि वह जल्द ही पठान की शूटिंग करेंगे। सलमान खान ने बिग बॉस 14 के सेट पर ही इस बारे में खुलासा किया। उन्होंने अपनी आने वाली अपकमिंग फिल्मों के बारे में डिटेल देते हुए कहा। सलमान खान को लेकर लंबे समय से खबरें थी कि वह पठान का हिस्सा होंगे। वह पठान फिल्म में कैमियो के रोल में नजर आने वाले हैं। लेकिन लंबे समय के बाद खुद सलमान खान ने इसका खुलासा किया।
सलमान खान ने बिग बॉस के सेट पर ये भी बताया कि वह रियालटी शो के खत्म होने के बाद आठ महीने क्या करने वाले हैं। बिग बॉस 14 को होस्ट करते हुए सलमान खान ने कहा कि वह अब पठान फिर टाइगर 3 और फिर कभी ईद कभी दिवाली के काम पर बिजी जाने वाले हैं। इस काम को खत्म कर आठ महीने बाद एक बार फिर दर्शकों को बिग बॉस के नए सीजन में मिलेंगे।
बता दें सलमान खान अंतिम फिल्म में भी नजर आएंगे। अंतिम फिल्म भी उनकी अपकमिंग फिल्म में नजर आएंगे। ये फिल्म आयुष शर्मा की है जिसमें वह लीड रोल में हैं और सलमान खान सेकेंड लीड में होंगे। वहीं दूसरी तरफ सलमान खान के शो बिग बॉस 14 का जल्द फिनाले होने वाला है। इसे लेकर वह लगातार बिजी चल रही है।
अन्य खबरें
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में पाखी ने खूबसूरत फोटो शेयर कर फैंस के उड़ाए होश
काजल राघवानी ने Kiss करते हुए शेयर की वीडियो, फैंस हो रहे दीवाने
खेसारी लाल के गाने 'चुनर चोली' ने यूट्यूब पर मचा रखी है धूम, आए मिलियन व्यूज
'बहुते हसीन राजा' गाने में दिखा शुभी शर्मा का दिलकश अंदाज और डांस, देखें वीडियो