बिग बॉस 15 का होगा ओटीटी VOOT पर लॉन्च- इस महीने से देख पाएंगे शो

Smart News Team, Last updated: Fri, 9th Jul 2021, 4:09 PM IST
बिग बॉस 15 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। पहली बार बिग बॉस डिजिटल होने जा रहा है। टेलीविजन प्रीमियर से पहले ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म वूट बिग बॉस 15 को लॉन्‍च किया जायेगा।
बिग बॉस 15 का होगा ओटीटी VOOT पर लॉन्च- इस महीने से देख पाएंगे शो

खूब सुर्खियां बटौरने वाला विवादित रियलिटी शो बिग बॉस को लेकर गुड न्यूज सामने आ रही है जिसे सुन फैंस खुशी से झूम उठेंगे। पहला अपडेट तो ये है कि बिग बॉस 15 जल्द ही शुरू होने जा रहा है। दूसरा सलमान खान के रियालिटी शो से ये जानकारी सामने आई है कि पहली बार ये डिजिटल होने जा रहा है। बिग बॉस 15 का आगमन समय से पहले हो रहा है। डिटेल्स के मुताबिक टेलीविजन प्रीमियर से पहले ही ओटीटी प्‍लेटफॉर्म वूट बिग बॉस 15 को लॉन्‍च किया जायेगा।

कई दिनों तक चलने वाले बिग बॉस को इस बार ओटीटी भी फैंस देख पाएंगे। डिजिटली लॉन्‍च होने के कारण दर्शकों को वूट से जुड़ना होगा। हालांकि इसा प्रसारण बाद में टेलीविजन पर भी होगा। जैसा कि हर बार ही बिग बॉस हाउस में सनसनीखेज कंटेस्टेंट व लोकप्रिय चेहरों का वेलकम होता है। ठीक ऐसे ही इस बार भी खूब धमाल इस रियालिटी शो से देखने को मिलेग। खभरें ये तो भी है कि वूट ने दर्शकों को कुछ पावर्स भी दिए जाएंगे। वह तमाम कंटेस्टेंट की चयन से लेकर वोट करने से लेकर टास्‍क देने तक की शक्ति होगी।

कुलमिलाकर ये है कि इस साल अगस्त से ही बिग बॉस का मजा दर्शक लूट पाएंगे। इंडियन टेलीविजन पर सबसे लोकप्रिय रियालिटी शो के तौर पर बिग बॉस को जाना जाता है। बिग बॉस 14 की विजेता रुबीना दिलैक रही थीं। हर बार की तरह बिग बॉस 15 के होस्ट और सबके पसंदीदा सितारे सलमान खान ही होंगे।

अन्य खबरें