तुर्की में सलमान खान ने फैंस के लिए किया तौलिए वाला डांस, वीडियो वायरल

Anuradha Raj, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 4:26 PM IST
  • बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस एक्टर की वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे हैं. 
सलमान खान का वीडियो

बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. जिनमें से कुछ फिल्मों की शूटिंग जारी है, तो कुछ रिलीज के लिए एक दम तैयार है. इसी बीच सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर फिल्म टाइगर 3 भी खूब चर्चा बटोर रही है. तुर्की में इन दिनों टाइगर 3 की टीम शूटिंग कर रही है, और सोशल मीडिया पर फोटो वीडियो भी वायरल हो रही है. अब हाल ही में सलमान खान की एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस वीडियो में सलमान खान अपना पॉपुलर तौलिए वाला डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 

इंस्टाग्राम पर सलमान खान के एक फैन क्लब द्वारा इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए बताया गया है कि रविवार को तुर्की में सलमान खान ने फैंस के संग खूब मस्ती की. वीडियो में सलमान खान डांस करते हुए दिख रहे हैं. सलमान खान जो तौलिए वाला डांस कर रहे हैं, वो उनकी फिल्म मुझसे शादी करोगी के सॉन्ग जीने के हैं चार दिन से है. सलमान खान का वायरल हो रहा वीडियो आप यहां पर देख सकते हैं.

सलमान खान की 'कभी ईद कभी दिवाली' फिल्म नहीं हुई डिब्बाबंद, इस दिन से शूटिंग शुरू

सलमान खान के फैंस उनके इस डांस को देख फूले नहीं समा रहे हैं, कई लोग वीडियो में पीछे सीटी मारते हुए और तालियां बजाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सलमान के डांस को देख फैंस अपनी एक्साइटमेंट को जाहिर कर रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि फैंस को सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 का बेसब्री से इंतजार है. एक बार फिर से टाइगर फ्रेंचाइजी की फिल्म में सलमान खान दमदार एक्शन सीन्स करते हुए दिखाई देने वाले हैं. अब हाल ही में सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली को लेकर खबर आई है कि दो महीने बाद उसकी शूटिंग शुरू कर दी जाएगी.

 

अन्य खबरें