आर्यन के सपोर्ट में उतरीं सोमी अली, कहा- किस बच्चे ने ड्रग्स को ट्राई नहीं किया

Anuradha Raj, Last updated: Fri, 8th Oct 2021, 12:58 PM IST
  • आर्यन खान को जबसे एनसीबी ने मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया है. तबसे अबतक कई सेलेब्स आर्यन खान के सपोर्ट में उतर चुके हैं. अब इस लिस्ट में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का भी नाम शामिल हो चुका है.
सोमी अली और आर्यन खान

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को एनसीबी ने शनिवार को गिरफ्तार किया. कई सेलेब्स इस बीच शाहरुख खान और गौरी खान को सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे  हैं. अब हाल ही में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली भी आर्यन खान के सपोर्ट में उतर चुकी हैं, और एक लंबा चौड़ा पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. सोमी अली ने आर्यन खान की गिरफ्तारी को लेकर काफी दुख जताया है. साथ ही अपने पोस्ट में सोमी ने लिखा था कि बच्चे को घर जाने दिया जाए. सोमी अली ने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में सोमी अली ने खुलासा किया है कि दिव्या भारती के संग उन्होंने ड्रग्स लिया था. 

सोमी अली ने अपने पोस्ट में लिखा है कि यहां कोई भी संत नहीं है. अपने पोस्ट के जरिए सोमी अली ने शाहरुख खान और गौरी को लेकर दुख जताया है. सोमी अली ही नहीं बल्कि उनसे पहले कई लेसेबस् आर्यन खान को सपोर्ट कर चुके हैं. हाल ही में ऋतिक रोशन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेय़र किया था. अपने पोस्ट में ऋतिक रोशन ने लिखा था, तुम्हें मैं तबसे जानता हूं जब तुम छोटे थे. अपने पोस्ट में सोमी अली ने लिखा है कि ड्रग्स के साथ किस बच्चे ने एक्सपेरिमेंट नहीं किया होगा. बंद कर देना चाहिए ये सब और बच्चे को घर जाने देना चाहिए.

काम पर वापस लौटीं शहनाज गिल, दिलजीत दोसांझ ने शेयर की वीडियो तो फैंस हुए इमोशनल

वैश्यावृति और ड्रग्स ऐसी चीजें हैं जो कभी खत्म नहीं हो सकती. ऐसे में अपराध से इन दोनों को ही हटा देना चाहिए. बच्चे तो बच्चे ही हैं. सोमी ने बताया की जब वो 15 साल की थी, तब गांजा का सेवन किया था. उसके बाद दिव्या भारती के संग आंदोलन की शूटिंग के दौरान ट्राई किया था. किसी प्रकार का कोई पछतावा नहीं है. अपनी बात को सही साबित करने के लिए आर्यन का इस्तेमानल जूडिशल सिस्टम कर रहा है. बिना मतलब में इस बच्चे को परेशानी झेलनी पड़ रही है. पकड़ना है तो मर्डर और रेप करने वालों को पकड़ो.

 

अन्य खबरें