आखिरकार सलमान खान ने दी कैटरीना-विक्की को शादी की बधाई, भाईजान ने कही ये बात

Pallawi Kumari, Last updated: Mon, 31st Jan 2022, 3:35 PM IST
  • विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में बड़े ही धूमधाम से हुई. शादी के लगभग पौने दो महीने बाद सलमान खान को होश आया और उन्होंने अब पहली बार कैटरीना को शादी की बधाई दी है. बता दें कि सलमान खान कैटरीना-विक्की की शादी में भी शामिल नहीं हुए थे.
सलमान खान ने दी कैटरीना-विक्की को शादी की बधाई (फोटो-इंस्टाग्राम)

सलमान खान हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस 15 को होस्ट करते दिखें. फिलहाल बिग बॉस 15 का ये सीजन पूरा हो चुका है और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश इस सीजन की विनर बनीं. लेकिन बिग बॉस में फिनाले में सलमान खान ने कुछ ऐसा काम कर दिया कि शो खत्म होने के बाद भी वह चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल भाईजान ने पहली बार कैमरे के सामने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को शादी की बधाई दी.

बिग बॉस का फिलाने हर साल की तरह इस बार भी काफी दमदार रहा. कई जाने माने सेलेब्स फिनाले में बतौर गेस्ट शामिल हुए. राखी सावंत और बिग बॉस 14 की विनर रूबीना दिलैक भी फिनाले में शामिल हुईं. दोनों ने कैटरीना कैफ के गाने 'चिकनी चमेली' पर जमकर डांस किया. चिकनी चमेली गाना के साथ ही सलमान को कैटरीना की याद आ हई. डांस खत्म होते ही भाईजान ने कैमरे के सामने कैटरीना को शादी की बधाई दी. उन्होंने कहा-कैटरीना शादी मुबारक.

देखें Bigg Boss 15 विनर और टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश की बोल्ड Photo-Video

बिग बॉस 15 में एक्ट्रेस शहनाज गिल भी पहुंची. शहनाज ने भी सलमान खान के सामने कैटरीना का जिक्र किया. शहनाज ने कहा- ''मैं पंजाब की कटरीना कैफ से इंडिया की शहनाज गिल हो गई हूं, क्योंकि अब इंडिया की कटरीना कैफ पंजाब की कटरीना कैफ बन चुकी हैं.' शहनाज की बात सुन सलमान हंसने लगते हैं और कहते हैं 'सही बात है. सब खुश हैं.'

बता दें कि सलमान खान और कैटरीना कैफ अच्छे दोस्त हैं. दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में साथ काम किया. जल्द ही दोनों फिल्म 'टाइगर 3' में भी दिखाई देंगे. रणबीर कपूर से पहले कैटरीना, सलमान खान के साथ डेटिंग की खबरों को लेकर चर्चा में थीं. लेकिन सलमान कैटरीना का ब्रेकअप होने के बाद भी दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं. इसके बावजूद सलमान कैटरीना की शादी में शामिल नहीं हुए. अब पहली बार बिग बॉस 15 में सलमान ने कैटरीना को शादी की बधाई दी है.

Naagin 6 Promo: बिग बॉस 15 विनर के बाद एकता कपूर के शो की नागिन बनीं तेजस्वी प्रकाश

अन्य खबरें