सलमान खान बोले-'शादी हो गई सब गर्लफ्रेंड की', नए विज्ञापन पर हुए ट्रोल भाईजान
- एक्टर सलमान खान अपने नए विज्ञापन से फैंस को निराश कर दिया. इसमें सलमान डबल रोल में दिखें और खुद ही अपनी लव लाइफ का मजाक उडाते नजर आएं. उन्होंने शादी के सवाल का जवाब देते हुए कहा-'शादी हो गई सब गर्लफ्रेंड की.'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दबंग एक्टर सलमान खान अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहते हैं. सलमान खान शादी कब करेंगे? तमाम जरूरी सवालों की तरह ये सवाल भी उनके फैंस के लिए बेहद जरूरी है. बीते कई सालों से हर कोई इस सवाल के जवाब का बेसब्री से इंतजार कर रहा है. हाल ही में जब सलमान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि 'शादी, हो गई'. इसके बाद फैंस काफी खुश थे. लेकिन सस्पेंस बनाते हुए सलमान ने कहा था कि जानने के लिए इंतजार करें.
अब दो दिन के बाद जब फैंस ने सलमान खान का जवाब सुना तो हैरान रह गए. दरअसल ये वीडियो एक विज्ञापन के लिए है. जिसमें सलमान खान डबल रोल में नजर आ रही हैं. पहले लुक की बात करें तो इसमें सलमान 90 के दशक के हम आपके हैं कौन फिल्म के प्रेम के रूप में सफारी सूट पहने हुए नजर आ रहे हैं और दूसरे रोल में वह आज के दंबग भाईजान की तरह.
वीडियो में देखा जा सकता है कि,दबंग स्टार के चुलबुल पांडे कहते हैं प्रेम, "स्वागत नहीं करोगे हमारा. फ्यूचर से आया हूं." प्रेम फ्यूचर में अपने दंबग रूप को देख हैरान रह जाता है और पूछता "फ्यूचर में भी मेरी बॉडी?" चुलबुल पांडे कहते हैं "सेम" इसके बाद वह कई सवालों के जवाब ऐसे ही देते हैं. लेकिन जब बात शादी की आती है तो सलमान कहते हैं 'शादी हो गई सारी गर्लफ्रेंड की.'
रणवीर सिंह की जयेशभाई जोरदार की रिलीज का ऐलान, Video में दिखा एक्टर का अनोखा अंदाज
दरअसल ये एक विज्ञापन का वीडियो है जिसे शेयर करते हुए सलमान ने लिखा-“डबल सलमान। डबल स्वैग। बहुत ज्यादा मज़ा!" विज्ञापन भले ही मजेदार बनाया गया है. लेकिन शादी को लेकर ऐसा जवाब फैंस को पसंद नहीं आया. यूजर्स का कहना है कि वीडियो में सलमान खुद ही अपनी लव लाइफ का मजाक उड़ा रहे हैं.
बात करें सलमान के लव लाइफ की तो, सबसे पहले संगीता बिजलानी के साथ सलमान खान का अफेयर रहा. कई साल तक डेट करने के बाद दोनों शादी करने वाले थे. यहां तक कि शादी के कार्ड भी छप चुके थे. लेकिन आखिर समय में शादी टूट गई. संगीता बिजलानी के बाद सलमान ऐश्वर्या राय, सोमी अली, यूलिया वंतूर, एमी जैक्सन , कैटरीना कैफ जैसी एक्ट्रेस के साथ अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहें.
विद्या बालन की Jalsa का टीजर रिलीज, 49 सेकंड के वीडियो में दिखा भरपूर सस्पेंस-थ्रिलर
अन्य खबरें
Khesari lal Yadav की फिल्म 'दुल्हनिया लंदन से लाएंगे' का फर्स्ट लुक जारी, जल्द आएगा टीजर
विद्या बालन की Jalsa का टीजर रिलीज, 49 सेकंड के वीडियो में दिखा भरपूर सस्पेंस-थ्रिलर
भोजपुरी एक्ट्रेस सुनीता पांडे के लेटेस्ट फोटो में दिखा जबरदस्त बोल्डेनस, फैंस बोले-Wow
आदित्य नारायण के घर आई नन्ही परी, पत्नी श्वेता संग फोटो शेयर कर दी गुड न्यूज